
UP Rain News
UP Rain Today: मौसम विभाग ने आज यूपी के इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मुरादाबाद समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में काले घने बादल डेरा डाले रहे। छुट्टी के दिन ये सुहाना मौसम किसी बोनस से कम नहीं रहा। उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। मुरादाबाद, रामपुर, संभल, लखनऊ समेत कई हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। जबकि इटावा में 17 मिमी, झांसी में 20.4 मिमी बरसात रिकार्ड हुई। बादल-बारिश और हवा का असर तापमन पर दिखा।
मुरादाबाद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। हमीरपुर में 29.2, गोरखपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से लेकर 36 डिग्री के बीच रहा। कई हिस्सों में दिन का पारा सामान्य से कम दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में बने अवदाब की वजह से प्रदेश में 22 से 30 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
मौसम विभाग के अनुसार, आज मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ, ललितपुर, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा कुछ जिलों पर वज्रपात की भी संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी आठ अगस्त तक बरसात का दौर जारी रहेगा। अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। नौ और 10 से मौसम सामान्य होने के आसार है।
Published on:
05 Aug 2024 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
