scriptToday petrol diesel price: पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता बरकरार, जानिए आज के भाव | Today petrol diesel price latest update hindi news | Patrika News

Today petrol diesel price: पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता बरकरार, जानिए आज के भाव

locationमुरादाबादPublished: Nov 13, 2019 11:48:28 am

Submitted by:

jai prakash

Highlights

पेट्रोल के दाम दस दिनों से स्थिर
डीजल के दाम भी लगभग स्थिर
कुछ दिनों तक यही रफ़्तार रहने की उम्मीद

petrol diesel price

Petrol Price Today: पेट्रोल व डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज केे भाव,Petrol Price Today: पेट्रोल व डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज केे भाव,Petrol Price Today: पेट्रोल व डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज केे भाव

मुरादाबाद: बीते 48 घंटे में पेट्रोल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है, आज पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 75.10 रूपए है, मंगलवार को भी दाम यही थे, जबकि सोमवार को 74.99रूपए प्रति लीटर थे जोकि महज 11 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 75 रूपए पार हो गए। अगर बीते दस दिनों की बात करें तो चार और पांच नवम्बर को ही महज चार पैसे और पांच पैसे की मामूली गिरावट दर्ज की गयी। उसके बाद दाम बढे हैं। यानि दस दिनों में जो पेट्रोल के दामों में उतार चढ़ाव रहा है वो औसतन पचास पैसे के आसपास रहा है।

Badminton Championship में यूपी पुलिस के SI ने जीता सिल्वर मेडल, सभी कर रहे तारीफ, देखें Video

ये हैं डीजल के दाम

कुछ यही सब डीजल के दामों में भी बना हुआ है, आज डीजल की कीमत प्रति लीटर 66.28 रूपए है,जबकि 6 पैसे की गिरावट के साथ मंगलवार को भी यही दाम थे। बीते दस दिनों में डीजल के दामों में भी बहुत ज्यादा अंतर नजर नहीं आया है, सिर्फ 9 और 8 नवम्बर को ही दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी थी। वरना औसत दाम 66 रूपए से लेकर 66.40 रूपए प्रति लीटर तक बने हुए हैं। वहीँ बाजार के जानकारों के मुताबिक अभी पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले काफी समय से स्थिर हैं और आगे भी स्थिर रहने की उम्मीद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो