Tomato Price: मार्केट में 200 रुपये किलो मिल रहा टमाटर, मंडी से दूरी देख तय हो रहे भाव
मुरादाबादPublished: Aug 08, 2023 06:03:31 pm
Tomato Price: मंडी में टमाटर की आवक बढ़ने के बाद भी टमाटर के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को मुरादाबाद में करीब 41 क्विंटल टमाटर हिमाचल और देहरादून से आया।


मुरादाबाद शहर से दूर 200 रुपए किलो टमाटर मिल रहा है।
Tomato Price: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंडी समिति प्रशासन द्वारा चार दिन तक दो-चार क्रेट टमाटर 100 रुपये किलो बिकवा कर टमाटर के दाम कम करने की कवायद में खरी उतरती नहीं दिखाई दे रही है। मंडी प्रशासन के इस प्रयास से हालांकि थोक के भाव में कुछ गिरावट जरूर आई है, लेकिन मंडी गेट से बाहर जाते ही टमाटर के भाव शहर के मोहल्ले और मंडी से दूरी के हिसाब से विक्रेता तय कर रहे हैं। यही वजह है कि मंडी से बाहर निकलने के बाद आम लोग टमाटर डेढ़ से दोगुनी कीमत पर खरीदने को मजबूर हैं।