scriptTroubled by financial crisis youth from Moradabad drank poison | भाई दूज पर पत्नी को उसके मायके भेजने के लिए नहीं थे पैसे, तो युवक ने पिया जहर | Patrika News

भाई दूज पर पत्नी को उसके मायके भेजने के लिए नहीं थे पैसे, तो युवक ने पिया जहर

locationमुरादाबादPublished: Nov 15, 2023 10:45:15 pm

Submitted by:

Mohd Danish

Moradabad News: आर्थिक तंगी से परेशान होकर मुरादाबाद की कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Troubled by financial crisis youth from Moradabad drank poison
Moradabad Crime News: शहर की कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार सागर सराय निवासी अरविंद को बुधवार दोपहर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि अरविंद दिल्ली की एक कंपनी में काम करता था। दो महीने पहले उसकी नौकरी चली गई तो वह मुरादाबाद आ गया। नौकरी जाने के बाद से बेरोजगार अरविंद के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.