scriptUGC NET 2018: पहली बार नेट परीक्षा का केंद्र बना यूपी का ये शहर, जल्दी कीजिये ये है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | Ugc net exam 2018 moradabad first time made a exam centre | Patrika News

UGC NET 2018: पहली बार नेट परीक्षा का केंद्र बना यूपी का ये शहर, जल्दी कीजिये ये है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

locationमुरादाबादPublished: Sep 21, 2018 08:49:28 am

Submitted by:

jai prakash

ये परीक्षा पहली बार पूरी तरह ऑनलाइन हो रही है। जिसमें परीक्षा केन्द्रों की सूची में मुरादाबाद का भी नाम है।
 

moradabad

UGC NET 2018: पहली बार नेट परीक्षा का केंद्र बना यूपी का ये शहर, जल्दी कीजिये ये है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

मुरादाबाद: विश्विद्यालय अनुदान आयोग यानि यूजीसी ने इस बार मुरादाबाद व् आस पास के परीक्षार्थियों को नया तोहफा दिया है। जी हां हर साल आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का केंद्र मुरादाबाद न होकर बरेली व् मेरठ होता था। जिस कारण स्थानीय परीक्षार्थियों के साथ आस पास के लोगों खासकर महिला अभ्यर्थियों व् दिव्यांग परीक्षार्थियों को ख़ासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस बार ये परीक्षा नयी एजेंसी यानि नेटा करा रही है और ये परीक्षा पहली बार पूरी तरह ऑनलाइन हो रही है। जिसमें परीक्षा केन्द्रों की सूची में मुरादाबाद का भी नाम है।

हैरतअंगेज: खेल खेल में किसान ने सांप निगला ,फिर जो हुआ तो मच गया हाहाकार

30 सिम्बर है अंतिम तिथि

यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर व् जूनियर रिसर्च फेलो के लिए यूजीसी की और से अभी तक सीबीएसई हर साल दो बार इस परीक्षा का आयोजन कराती आ रही है। लेकिन इस बार राष्ट्रिय स्तर की सभी परीक्षाओं की जिम्मेदारी राष्ट्रिय परीक्षा एजंसी यानि नेटा को दी गयी है। जो पहली बार दिसम्बर में ऑनलाइन नेट की परीक्षा करा रही है। इसमें परीक्षा केंद्र मुरादाबाद भी बन गया है। अभी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू हैं। जिसकी लास्ट डेट 30 सितम्बर है। इसके साथ ही जुलाई से नेट परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया था,जिसमें तीन की बजाय दो ही पेपर हुए थे। दिसम्बर की परीक्षा में भी दो ही पेपर होंगे।

जेल ट्रान्सफर के नाम पर यूपी के इस शहर में हो गया करोड़ों का खेल, ऐसे खुला मामला

 

परीक्षार्थियों को मिली राहत

शहर की दिल्ली रोड स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर राहुल कुमार के मुताबिक ये मुरादाबाद के परीक्षार्थियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। क्यूंकि परीक्षा न सिर्फ अपने शहर में भी हो रही है। वहीँ इस बार 9 दिसम्बर से लेकर 23 दिसम्बर तक परीक्षा चलेगी। इसलिए भीड़ या अफरा तफरी जैसा माहौल भी नहीं रहेगा। अब तक यहां के लोगों को मेरठ या फिर बरेली जाना पड़ता था। जिसमें आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

यूपी के इस शहर में हुआ भीषण हादसा,तीन की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल

फ्री में दी जा रही ट्रेनिंग

यहां बता दें कि यूजीसी की ओर से नेटा द्वारा पहली बार ये परीक्षा ऑनलाइन होने जा रही है। इसके लिए खुद एच आर डी मिनिस्ट्री ने परीक्षार्थियों की दिक्कतों को देखते हुए देश के अलग अलग शहरों में ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी व् मोक टेस्ट के केंद्र शुरू किये हैं। जिसमें जाकर परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा के विषय में जानकारी के साथ टेस्ट भी दे सकते हैं। ताकि उनका ऑनलाइन परीक्षा से भय कम किया जा सके।

ट्रेंडिंग वीडियो