Moradabad: बारिश बेहिसाब, बर्बाद हुआ मुरादाबाद, डैम का पानी मचा रहा तबाही
मुरादाबादPublished: Sep 13, 2023 07:27:51 pm
Moradabad Flood Alert Today: पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद रामगंगा में छोड़ा गया पानी आाने से बुधवार को रामगंगा खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई है। रामगंगा का पानी जामा मस्जिद पार्क में घुसने से वारसी नगर में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही ताजपुर की गलियों के बाद अब पानी मुख्य सड़क पर बहने लगा है।


Moradabad: बारिश बेहिसाब, बर्बाद हुआ मुरादाबाद, डैम का पानी मचा रहा तबाही
Flood Situation Near Ramganga River Moradabad: पहाड़ी इलाकों में बारिशा के बाद खो बैराज और कालागढ़ डाम से पानी छोड़े जाने की खबर है जिसके कारण रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार शाम को रामगंगा का जलस्तर 190.13 था जो मंगलवार शाम सात बजे बढ़कर 190.53 हो गया है और रात नौ बजे रामगंगा का जलस्तर 190.58 पर और रात 12 बजे 190.66 पर पहुंच गया था। बुधवार सुबह आठ बजे रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार करके 190.72 पर पहुंच गया है।