scriptUPPCS RESULT 2017: लेखपाल की बिटिया ने मारी बाजी, सूबे में पांचवा स्थान लाकर चमकाया पीतल नगरी का नाम | Up pcs final result topper list nidhi dodval | Patrika News

UPPCS RESULT 2017: लेखपाल की बिटिया ने मारी बाजी, सूबे में पांचवा स्थान लाकर चमकाया पीतल नगरी का नाम

locationमुरादाबादPublished: Oct 10, 2019 10:41:41 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights

निधि के पिता लेखपाल हैं
परीक्षा परिणाम में देरी से हुईं थी परेशान
अब है परिवार में जश्न का माहौल

pcs.jpg

मुरादाबाद: आज शाम यूपी पीसीएस (UPPCS) 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिसमें मुरादाबाद निवासी निधि डोडवाल ने पांचवा स्थान लाकर शहर का और परिवार का नाम रोशन किया है। निधि का लिस्ट में नाम आते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। निधि के पिता नृपेन्द्र सिंह कांठ तह्सील में लेखपाल हैं। और इस वक्त परिवार समेत शहर की शक्तिनगर में रह रहे हैं। निधि इस सफलता का श्रेय अथक मेहनत और परिवार के सहयोग को दिया। फ़िलहाल उनके घर में जश्न सा माहौल है।

दिवाली पर इस बार बिना इस चीज के नहीं बजा सकेंगे पटाखे, जानिए क्यों

ये हैं टॉपर

यहां बता दें कि इस भर्ती में 22 डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector)और 90 डिप्टी एसपी (Deputy Supritendent police) समेत पीसीएस (PCS) संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन किया गया है। इस परीक्षा में प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने टॉप किया है। वहीँ प्रयागराज के एडीए कालोनी नैनी निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा के बेटे अनुपम मिश्रा को दूसरा स्थान मिला है जबकि तीसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के सदर बाजार स्थित बेल्हा देवी रोड निकट कुमार पैलेस निवासी राज नारायण पांडेय की बेटी मीनाक्षी पांडेय हैं। मीनाक्षी पीसीएस 2017 में महिला वर्ग की टॉपर भी हैं। श्रावस्ती के रामपुर पैंडा निवासी हृदय राम उर्फ रामजी पाठक के पुत्र शत्रुध्न पाठक को चौथा स्थान मिला है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो