scriptगोधरा कांड: गुजरात चुनाव से पहले लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, मुरादाबाद में रह रहा था छिपकर | UP Police-ATS arrest lashkar terrorist with Illegal Document | Patrika News

गोधरा कांड: गुजरात चुनाव से पहले लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, मुरादाबाद में रह रहा था छिपकर

locationमुरादाबादPublished: Oct 27, 2017 09:44:34 am

Submitted by:

pallavi kumari

गोधरा कांड का रह चुका है आरोपी, फर्जी पासपोर्ट बनवाकर चला गया था कुवैत

 lashkar terrorist

lashkar terrorist

मुरादाबाद. एटीएस व आइबी टीम ने गोधरा कांड में आरोपी रह चुका लश्कर का आतंकी फरहान जाली पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है। देर रात मुगलपुरा थाना क्षेत्र में आतंकी फरहान पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस ने आतंकी फरहान को निजामुद्दीन स्टेशन पर हथियारों के साथ पकड़ा था। जिसके बाद वो 2009 में जमानत पर छूट गया। जिसके बाद वो फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कुवैत चला गया था। इसके बाद वो कब मुरादाबाद आकर पहचान छिपाकर रहने लगा किसी को पता नहीं चला। उसके कब्जे से फर्जी पासपोर्ट, राशन कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड बरामद हुआ है।
पिछले दिनों इसकी लोकेशन मुरादाबाद में मिलने के बाद एटीएस और आईबी ने जाल बिछाया और नोएडा एटीएस, आईबी व मुगलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद उसे पकड़ा जा सका है। जांच एजेंसियां देर रात तक उससे गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही थीं।


गिरफ्तार किया गया आतंकी फरहान अहमद मूलरूप से शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है। वह लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य है। छह अगस्त 2007 को दिल्ली की स्पेशल टीम ने उसे पोटा मामले में गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी। 2009 में दिल्ली हाईकोर्ट से वह जमानत पर छूट गया। कोर्ट ने उसका पासपोर्ट जब्तीकरण के साथ विदेश जाने पर रोक लगाई थी। इसके बाद वह मुरादाबाद में एकता विहार व मुगलपुरा के बरबालान में रह रहा था। यहां उसने फरहान अहमद अली के नाम से फर्जी पासपोर्ट और राशनकार्ड भी बनवा लिया।
गोपनीय सूचना पर नोएडा एटीएस, आईबी व मुगलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद उसे गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। जांच एजेंसियां देर रात तक पकड़े गए फरहान से पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह मुरादाबाद कैसे आया और यहां उसको किसने पनाह दी। एसएसपी डॉ प्रितिन्द्र सिंह ने बताया की फरहान को एटीएस और आईबी की टीम ने पकड़ा है। ये पहले भी पोटा में सजायाफ्ता है। फ़िलहाल दोनों एजेंसियों के साथ ही स्थानीय पुलिस भी इससे पूछताछ कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो