UP Weather Alert: बारिश का अलर्ट, लगातार बारिश से यूपी के इस जिले में बाढ़ जैसे हालात, खतरे के निशान पर नदी का जलस्तर
मुरादाबादPublished: Aug 26, 2023 11:05:08 am
UP Weather Alert Today: मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र के कई गांवों के कटने का खतरा देखते हुए बाढ़ खंड की टीम लगी हुई है। जरा सी चूक होने पर हरपालपुर और जैतपुर बिसाहट गांवों में बड़ा नुकसान हो सकता है। इसी तरह कुंदरकी के जैतवाड़ा और इसके आसपास के गांवों को बाढ़ के पानी ने घेर लिया है।


UP Weather Alert: बारिश का अलर्ट, लगातार बारिश से यूपी के इस जिले में बाढ़ जैसे हालात
UP Weather Alert: बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है। शुक्रवार की सुबह 190.66 मीटर पर जल बह रहा था जबकि खतरे का निशान 190.60 मीटर है। शाम को पानी एक सेंटीमीटर कम हो गया लेकिन, खतरे के निशान से ऊपर की जल बहता रहा। रामगंगा में उफान आने से कई गांवों में कटान शुरू हो गया है।