Bijnor Crime: बिजनौर में युवक की बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव
मुरादाबादPublished: Sep 02, 2023 11:29:39 am
Bijnor Crime News: बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। युवक का शव जंगल में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Bijnor Crime: बिजनौर में युवक की बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव
Bijnor Crime: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के धामपुर में मुन्नी देवी मंदिर से गांव भज्जावाला को जाने वाले मार्ग पर वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी के कार्यालय के निकट तिराहे के पास एक अज्ञात 30 साल के युवक का रक्त रंजित अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद हुआ है। शव मिलने से लोगो में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित और कोतवाल अनुज कुमार तोमर ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक युवक की काफी देर तक शनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।