script727 गांवों की 15 लाख आबादी को मिलेगा चम्बल नदी का पानी | 1.5 million population of 727 villages to get Chambal river water | Patrika News

727 गांवों की 15 लाख आबादी को मिलेगा चम्बल नदी का पानी

locationमोरेनाPublished: Aug 02, 2020 05:16:17 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

इस योजना के पहले चरण की परियोजना लागत 1090 करोड़ होगी।

727 गांवों की 15 लाख आबादी को मिलेगा चम्बल नदी का पानी

727 गांवों की 15 लाख आबादी को मिलेगा चम्बल नदी का पानी

मुरैना. मुरैनावासियों को बड़ी सौगात मिली है। अब यहां के लोगों की पानी की समस्या दूर होगी। चम्बल नदी के जल से मुरैना जिले के 727 ग्रामों में पीने के पानी की आपूर्ति की जाएगी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1090 करोड़ की लागत की इस वृहद पेयजल योजना से करीब 15 लाख ग्रामीण जनसंख्या को लाभ मिलेगा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना के निर्देश पर निगम द्वारा योजना का सर्वेक्षण कर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) तैयार किया गया है। योजना के प्रथम चरण में यह प्रावधानिक किया जा रहा है कि आगामी 30 वर्षों में होने वाली जनसंख्या वृद्धि एवं संस्थाओं को पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा सके। जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस परियोजना के क्रियान्वयन से लाभान्वित ग्रामों के प्रत्येक परिवार को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल प्रदाय कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि योजना कई चरणों में होगी। इस योजना के पहले चरण की परियोजना लागत 1090 करोड़ होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो