scriptडेढ़ हजार की रिश्वत लेते ननि कर्मचारी रंगे हाथ पकड़ा | 1500 bribe exemption of encroachment | Patrika News

डेढ़ हजार की रिश्वत लेते ननि कर्मचारी रंगे हाथ पकड़ा

locationमोरेनाPublished: Jun 04, 2019 10:59:01 am

Submitted by:

Ravindra Kushwah

नगर निगम के मदाखलत दस्ते में पदस्थ मस्टर कर्मचारी राकेश पाठक को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जौरी गांव के मुनेश मोनू पचौरी से पाठक ने गन्ने के रस की चरखी न हटाने के एवज में यह रिश्वत ली थी। 500 रुपए यह कर्मचारी 31 मई को ले चुका था।

नगर निगम के मदाखलत दस्ते में पदस्थ मस्टर कर्मचारी राकेश पाठक को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जौरी गांव के मुनेश मोनू पचौरी से पाठक ने गन्ने के रस की चरखी न हटाने के एवज में यह रिश्वत ली थी। 500 रुपए यह कर्मचारी 31 मई को ले चुका था।

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

-लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
मुरैना. लोकायुक्त पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक प्रद्युम्न पाराशर ने निरीक्षक आराधन डेविस व पीके चतुर्वेदी के साथ दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ा। मोनू पचौरी एबी रोड पर पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास गन्ने के रस की चरखी चलाता है। एक सप्ताह पूर्व मदाखलत दस्ते का प्रभारी राकेश पाठक उसका सामान उठवाकर आया था और मशीन हटाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद मोनू ने मामला दबाने के लिए लेनदेन की बात की। पाठक से दो हजार रुपए में चरखी लगाए रखने पर सहमति बनी। इसके तहत 31 मई को मोनू ने पाठक को 500 रुपए भी दिए। इसके साथ ही इसकी पूरी सूचना पचौरी ने लोकायुक्त पुलिस को ग्वालियर जाकर दी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने अपनी बिसात बिछाई और सोमवार को मेला मैदान के पास मंगल भवन में संचालित ननि के कार्यालय में राकेश पाठक ने जैसे ही मोनू पचौरी से बाकी के डेढ़ हजार रुपए लिए, लोकायुक्त पुलिस ने दबोच लिया। मौके पर ही आरोपी के हाथ धुलवाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए। बाद में लोकायुक्त पुलिस ने प्रकरण तैयार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो