scriptप्रायमरी व माध्यमिक शालाओं में टांगे जाएंगे 2000 सकोरे | 2000 will be sold in primary and secondary schools | Patrika News

प्रायमरी व माध्यमिक शालाओं में टांगे जाएंगे 2000 सकोरे

locationमोरेनाPublished: May 22, 2020 07:04:18 pm

आओ बचाएं पक्षी अभियान का एसडीएम ने किया शुभारंभ

प्रायमरी व माध्यमिक शालाओं में टांगे जाएंगे 2000 सकोरे

स्कूल परिसर में पेड़ पर सकोरे टांग कर अभियान की शुरूआत करते एसडीएम।

मुरैना. विकासखंड पहाडगढ़़ में ‘आओ बचाए पक्षीÓ अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय अगरौता के परिसर में खड़े पेड़ों पर सकोरे टांग कर अनुविभागीय अधिकारी नीरज शर्मा द्वारा किया गया। वहीं पक्षियों के लिए दाना भी डाला गया। इस समय भीषण गर्मी के प्रकोप में पक्षियों को पीने का पानी और दाना उपलब्ध कराने के लिए बीआरसी पहाडगढ़़ बृजेश शर्मा के आह्वान पर यह अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत विकासखंड पहाडगढ़़ के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों पर लगभग 2000 सकोरे टांगे जाएंगे।

कोरोना संक्रमण में विपरीत परिस्थितियों में भी काम करने एवं धूप से बचाव के लिए हेलमेट पहना कर एसडीएम व उनकी टीम का खंड स्रोत समन्वयक पहाडगढ़़ बृजेश शर्मा के द्वारा स्वागत किया गया। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जनपद शिक्षा केंद्र पहाडगढ़़ के खंड स्रोत समन्वयक एवं उनकी टीम द्वारा शुरू किए गए अभियान की सराहना की। इस कार्यक्रम में एसडीएम, बीआरसी के अलावा चंदन सिंह कुशवाह, अखिलेश उपाध्याय, माता शरण त्यागी, बनवारीलाल सोलंकी, साहब सिंह रावत, धनीराम शर्मा, मोहर सिंह अर्गल, अशोक चंद्रवंशी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो