scriptखाद्य सुरक्षा अधिकारी व दो उपनिरीक्षक सहित 24 पॉजीटिव | 24 positive including food safety officer and two sub-inspectors | Patrika News

खाद्य सुरक्षा अधिकारी व दो उपनिरीक्षक सहित 24 पॉजीटिव

locationमोरेनाPublished: Jul 28, 2020 09:45:29 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– १४ जीआरएमसी और दो टू्रनेट मशीन और आठ पोर्टल पर अन्य जिलों में आए संक्रमित

खाद्य सुरक्षा अधिकारी व दो उपनिरीक्षक सहित 24 पॉजीटिव

खाद्य सुरक्षा अधिकारी व दो उपनिरीक्षक सहित 24 पॉजीटिव


मुरैना. मंगलवार को मुरैना जिले में २४ कोरोना पॉजीटिव आए हैं। जीआरएमसी की सूची में १४ और दो जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन और आठ पोर्टल पर अन्य जिलों में पॉजीटिव आए हैं। संक्रमितों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी, कैलारस थाने में पदस्थ उप निरीक्षक सौरव तोमर, उपनिरीक्षक राहुल उपाध्याय भी शामिल हैं।
अन्य संक्रमितों में स्टेशन रोड थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक भारत सिंह भदौरिया, कैलारस अस्पताल की दाई, गांधी कॉलोनी, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मवासीपुरा, आमपुरा, दुर्गापुरी कॉलोनी, गणेशपुरा, गांव बरोली कैलारस, एक अंबाह का शामिल हैं। वहीं टू्रनेट मशीन में बानमोर के वार्ड क्रमांक दस की महिला सहित दो पॉजीटिव आई है। इस महिला का ऑपरेशन होना था उससे पहले उसकी ट्रूनेट से जांच कराई तो पॉजीटिव आई है।
एमआइटीएस प्रोफेसर व भाई भी पहुंचे कोविड सेंटर
ग्वालियर एमआइटीएस के प्रोफेसर व उनके भाई ने ग्वालियर में जांच कराई और उसके बाद वह अपने घर मुरैना कंषाना वाली गली शिव नगर वनखंडी रोड गोपाल पुरा आ गए थे। सोमवार को ग्वालियर से उनके पास फोन आया कि आपकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हमने मुरैना अस्पताल प्रबंधन को सूचना कर दी है, वह आपसे संपर्क कर लेंगे, आप लोग वहीं पर भर्ती हो जाना। लेकिन सुबह तक किसी ने कोई संपर्क नहीं किया तो उन्होंने सीधे सीएमएचओ को फोन किया। तब उन्होंने संबंधित का मोबाइल नंबर दिया। उनको फोन लगाया तब १०८ एम्बूलेंस से उनको कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो