scriptफास्ट फूड सेंटर संचालक सहित मुरैना में 28 नए कोरोना संक्रमित | 28 new corona infected in Morena including fast food center operator | Patrika News

फास्ट फूड सेंटर संचालक सहित मुरैना में 28 नए कोरोना संक्रमित

locationमोरेनाPublished: Jul 05, 2020 10:43:41 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– जौरा में कोचिंग संचालक के परिवार के पांच और आए पॉजीटिव

फास्ट फूड सेंटर संचालक सहित मुरैना में 28 नए कोरोना संक्रमित

फास्ट फूड सेंटर संचालक सहित मुरैना में 28 नए कोरोना संक्रमित


मुरैना. रविवार को आई रिपोर्ट में मुरैना में फास्ट फूड सेंटर के संचालक सहित २८ कोरोना संक्रमित आए हैं। इनमें से १५ डीआडीई और १३ जीआरएमसी की सूची में संक्रमित आए हैं। दो तीन दिन पूर्व जौरा में पॉजीटिव आए कोचिंग संचालक के परिवार के पांच लोग और पॉजीटिव आए हैं।
डीआरडीई की सूची में दो लुहार गली पूर्व में आए पॉजीटिव के संपर्क वाले, फास्ट फूड सेंटर का संचालक सिंधी कॉलोनी, नैनागढ़ रोड निवासी पिता व उसकी दो पुत्री, हॉस्पीटल रोड जौरा निवासी व्यापारी की ७० वर्षीय मां, जौरा के कोङ्क्षचग संचालक के परिवार के पांच सदस्य, दो पोरसा, एक पंचायती धर्मशाला, एक अन्य मुरैना का ही पॉजीटिव शामिल हैं। वहीं जीआरएमसी की सूची में केशव कॉलोनी में पूर्व में आए जे के टायर कर्मचारी की पत्नी, तुस्सीपुरा, वार्ड तीन गंगाराम का पुरा, वार्ड १२ पुरानी हाउसिंग बोर्ड, वार्ड २३ छोटी बजरिया, बानमोर, नैनागढ़ रोड, बालीजी मार्केट लोहिया बाजार पाइप की दुकान संचालक, एक नैनागढ़ रोड, पुरानी हाउसिंग बोर्ड, पूनम नर्सिंग होम के पास रविदास नगर और एक गोपाल पुरा शामिल हैं।
शादी समारोह से हुए पति, पत्नी व पुत्री पॉजीटिव, गांव में और भी बीमार
तीन चार दिन पूर्व दत्तपुरा में एक ही परिवार के तीन लोग पॉजीटिव आए थे। उसमें पति, पत्नी व पुत्री शामिल हैं। ये सभी लोग २९, ३० जून को शादी समारोह में अपने गांव अजनौैधा गए थे। खबर है कि अजनौधा गांव में उसी शादी समारोह में शामिल हुई महिला, पुरुष और बच्चों को बुखार आ रहा है वह गांव में दवा लेकर काम चला रहे हैं। प्रशासन वहां टीम भेजकर जांच करवा ले अन्यथा पूरे गांव में संक्रमण फैल सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो