अवैध कॉलानियों पर चली थ्रीडी
बिना अनुमति विकसित हो रही कॉलोनी, -तीन सर्वे नंबरों पर सुनहरा और कुतघान में हो बनाई जा रही थी कॉलोनियां

सबलगढ़. प्रशासन ने सुनहरा और ग्राम कुतघान में विकसित हो रही तीन अवैध कॉलोनियों का ढांचा शुक्रवार को नष्ट कराया गया। एसडीएम अंकिता धाकरे के निर्देशन में सुनहरा के सर्वे क्रमांक 835/2 रकवा 0.728 पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसे भूमि स्वामी पतिराम पुत्र खेमचंद, रामश्री पुत्री खेमचंद धाकड़ निवासी सुनहरा में बद्धपुरा रोड पर नहर की ओर मरघट के पास अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। वहीं ग्राम पंचायत कुतघान के सर्वे क्रमांक 303/2/क रकवा 0.432 भूमि स्वामी कमला पत्नी रमेश जाति कुशवाह निवासी शिवलाल का बाग की सुनहरा रोड से लगी हुई बद्धपुरा रोड एवं ग्राम कुतघान में सर्वे क्रमांक 493 रकवा 0.397 भूमि स्वामी नितिन पुत्र सुभाष चंद्र जाति वैश्य निवासी कैलारस की कुतघान रोड पर अवैध कॉलोनी तैयार की जा रही थी। इसमें रोड के साथ विक्रय किए प्लॉट व डाली गई मिट्टी को भी नष्ट कराया गया। इस दौरान राजस्व टीम मौजूद रही। जिले के अन्य कस्बों में भी ऐसी कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
नोटिस के बाद आगे नहीं बढ़ा मामला
पोरसा में तहसीलदार ने कुछ स्थानों पर अवैध कॉलोनियों की पहचान कर उन्हें दस्तावेजों के साथ जवाब देने के लिए बुलाया था। तीन दिन का समय दिया था, जो पूरा हो चुका है। लेकिन कार्रवाई का अभाव दिखाई दिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Morena News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज