scriptमंदिर जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या | A person going to the temple was shot dead | Patrika News

मंदिर जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या

locationमोरेनाPublished: May 20, 2020 08:58:06 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

बिरखा पुरा में पैसों के लेनदेन को लेेकर एक दिन पूर्व भी हुआ था विवाद

मंदिर जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या

मंदिर जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या

मंदिर जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या
बिरखा पुरा में पैसों के लेनदेन को लेेकर एक दिन पूर्व भी हुआ था विवाद
फोटो २००५२० मोर ३२- मौके पर खड़े परिजन व ग्रामीण
३३- गोली लगने के बाद खेत पर पड़ा मृतक
मुरैना. चिन्नोंनी थाना क्षेत्र के बिरखा पुरा में पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या उस समय की जब मृतक घर से रोजाना की तरह मंदिर पर पूजा करने जा रहा था। सूचना मिलते ही एसडीओपी जौरा सुजीत सिंह भदौरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फिलहाल कैलारस में शून्य पर आरोपी अशोक सिकरवार, सेवक सिकरवार, सागर पुत्र सेवक सिंह, संता पुत्र सेवक सिकरवार निवासी खिड़ौरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार विशंभर सिंह सिकरवार ४५ वर्ष निवासी बिरखा पुरा ने घर से दो किमी दूर श्रीराम का मंदिर है, उस पर अखंड ज्योति जलवाई है। उसी मंदिर पर सुबह रोजाना जाता था। बुधवार को सुबह छह बजे भी मंदिर के लिए निकला था। रास्ता में उसके सिर में गोली मारकर हत्या ेकर दी। साढ़े आठ बजे उसका शव खेत पर पड़ा है। खेत पर शव कैसे पहुंचा, पुलिस जांच कर रही है। बताया गया है कि मृतक विशंभर सिंह जौरा में महिन्द्र टै्रक्टर एजेंसी पर सेल्समेंन था। कुछ समय पूर्व खिड़ौरा के संता सिकरवार ने पुराना टै्रक्टर देकर नया टै्रक्टर लिया था। बाद में नया टै्रक्टर भी वापस कर दिया। विशंभर सिंह ने वह टै्रक्टर खिड़ौरा के अशोक सिकरवार को दो लाख रुपए में एजेंसी से दिलवा दिया। लेकिन उसने दो लाख रुपए नहीं दिए। उधर संता भी विशंभर से दो लाख की मांग कर रहा था। इस मामले को लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी लेकिन मामला सुलझा नहीं। मंगलवार की शाम को खिड़ौरा के संता सिकरवार बगैरह बिरखा पुरा में मृतक से पैसे मांगने गए थे, वहां भी विवाद हुआ था। एसडीओपी भदौरिया ने बताया कि फिलहाल मृतक पक्ष के परिजन के कथन के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो