scriptदो दर्जन बाइक चुराने के आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे | Accused, stealing, two, bikes, reached, bars, morena news in hindi, mo | Patrika News

दो दर्जन बाइक चुराने के आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

locationमोरेनाPublished: Aug 10, 2020 11:16:16 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

डकैती डालने की कर रहे थे साजिश, मुखबिर की सूचना पर पकड़े

दो दर्जन बाइक चुराने के आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

दो दर्जन बाइक चुराने के आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

जौरा. डकैती की योजना बनाते पकड़े गए शातिर चोरों से पूछताछ में राजस्थान और मप्र में बाइक चोरी की दो दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है। डकैती में उपयोग होने वाले हथियार भी आरोपियोंं के पास से बरामद हुए हैं। आरोपियों से जब्त 24 बाइक का बाजार भाव 12 लाख रुपए आंका गया है। बढ़ती वारदातों पर संभाग के अधिकारियों ने चिंता जताते हुए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एसपी अनुराग सुजनिया ने इस पर एसडीओपी जौरा सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा थाना प्रभारी जौरा उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह कुशवाह की टीम बनाकर वारदातों के खुलासे की जिम्मेदारी दी। एसपी सुजानिया ने जौरा थाने में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एएसपी हंसराज सिंह, एसडीओपी जौरा सुजीत सिंह भदौरिया को साथ लेकर एसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना प्रभारी जौरा ने 10 अगस्त की रात में बंटी पुत्र जगन्नाथ कुशवाह निवासी झोरे का पुरा थाना जौरा, छुटल्ली पुत्र ब‘चू कुशवाह निवासी तेज सिंह का पुरा थाना बागचीनी, ब्रजराज पुत्र जगदीश कुशवाहा निवासी बघौरा खुर्द थाना जौरा को डकैती की योजना बनाते समय घेराबंदी कर न्यू स्टेडियम जोरा के पास से पकड़ा था। इनसे दो अवैध कट्टे तथा कारतूस, एक कुल्हाड़ी जब्त की गई है। विनोद पुत्र रमेश कुशवाहा, प्रवीण पुत्र रमेश कुशवाह निवासी ग्राम पिपरसा थाना सिविल लाइन मुरैना, रामप्रीत गुर्जर निवासी लोहगढ़ हाल केथोदा महूरी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बाक चोरी की वारदात का खुलासा करने में में एसडीओपी जोरा सुजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी जौरा उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक यशपाल सिंह, उप निरीक्षक सुभाष शर्मा, उपनिरीक्षक बालकुमार, उप निरीक्षक डीएस परिहार, एसआई रामवीर सिंह, एएसआई गुलाब सिंह, प्रधान आरक्षक रूप सिंह, आरक्षक भूपेंद्र, भीकम सिह, विकास शर्मा, निकुल तोमर, सीताराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चेसिस नंबर बदलने वाला भी पकड़ा

आरोपियों ने जौरा कस्बे में बाइकों की चेसिस नंबर बदलना भी स्वीकार किया। मैकेनिक फिरोज खान पुत्र राजू खान निवासी इस्लामपुरा जौरा, यह काम करता था। आरोपियों से सुराग मिलने के बाद उसके हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसकी दुकान से कुल 4 चेसिस में इंजन व अन्य पार्ट्स की जब्त किए गए।
यहां से चुराईं बाइक

आरोपियों ने पूछताछ में कस्बा जौरा, सुमावली, मुरैना शहर, अंबाह, पोरसा, बानमोर, ग्वालियर, श्योपुर और धौलपुर शहर में बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर अलग स्थानों से बाइक बरामद की हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो