Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोपहर तक खिली धूप ने निकाला पसीना, शाम को मिली राहत

-बीते साल की तुलना में करीब 87 एमएम कम हुई है बारिश

less than 1 minute read
Google source verification
दोपहर तक खिली धूप ने निकाला पसीना, शाम को मिली राहत

दोपहर तक खिली धूप ने निकाला पसीना, शाम को मिली राहत

मुरैना/सबलगढ़. धूप औैर बादलों के बीच गुरुवार को जिले में कई स्थानों पर बारिश हुई। कहीं रिमझिम बारिश हुई तो कहीं तेज होने से जल भराव की स्थिति बन गई। हालांकि बीते साल की तुलना में गुरुवार को सुबह की स्थिति में औसत बारिश जिले में 87 एमएम कम हुई है। अब तक हुई बारिश में मुरैना अव्वल है और पोरसा में सबसे कम बारिश हुई है।

गुरुवार सुबह धूप निकली और दोपहर तक रही, लेकिन शाम के वक्त बादल घिरे और कई जगह बारिश हुई। इससे सबलगढ़ में मुख्य सडक़ों पर पानी भर गया। लोगों के घुटनों तक पानी के बीच से गुजरना पड़ा। बैनीपुरा तिराहे पर तो मुख्य सडक़ पर नाले की तरह पानी बह रहा था। इससे दो पहिया वाहन चालकों को भी आने-जाने में परेशानी हुई। वहीं पैदल चलने वाले भी परेशान होते रहे, जबकि मुरैना शहर में ’यादा बारिश नहीं हुई। दो-तीन बार रिमझिम होने से लोगों को उमस और गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन आसमान में छाए बादलों के अनुसार बारिश नहीं हुई। इसकी वजह तेज हवाएं चलना माना जा रहा है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार अब तक पोरसा में 84, अंबाह में 127, मुरैना में 171, जौरा में 97, कैलारस में 120 और सबलगढ़ में 101 एमएम बारिश हो चुकी है। औसत बारिश 116.8 एमएम हो चुकी है। बीते साल इसी अवधि में 203.3 एमएम बारिश हुई थी।