मोरेनाPublished: Mar 18, 2023 10:31:50 pm
दीपेश तिवारी
- मुरैना जिले में हादसा: पैदल राजस्थान के करौली जा रहा था 17 यात्रियों का जत्था, नदी से निकलते वक्त हादसा
मुरैना। शिवपुरी के चिलावद गांव से कैलादेवी के दर्शन करने के लिए पैदल राजस्थान के करौली जा रहे 17 लोग सबलगढ़ क्षेत्र में चंबल नदी में डूब गए। हादसा शनिवार सुबह 8:30 बजे रायडी राधेन घाट पर नदी पार करते वक्त हुआ। यहां से 10 लोग सकुशल निकल आए, जबकि २ लोगों के शव बरामद किए गए। 5 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।