script

बड़ी खबर : मुरैना में कोरोना संक्रमित एक सैकड़ा पार

locationमोरेनाPublished: Jul 07, 2020 11:11:48 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– संक्रमितों में कैलारस के चिकित्सक, उनकी पत्नी सहित चार और सबलगढ़ थाने की महिला उप निरीक्षक व प्रधान आरक्षक भी

बड़ी खबर: मुरैना में कोरोना संक्रमित एक सैकड़ा पार

बड़ी खबर: मुरैना में कोरोना संक्रमित एक सैकड़ा पार

मुरैना. मंगलवार को आई संक्रमितों की सूची ने अभी तक का सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 115 कोरोना पॉजीटिव आए हैं। लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश में मुरैना पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। संक्रमितों कैलारस अस्पताल के चिकित्सक, उनकी पत्नी, बहू व छह माह की नातिन, उनका भतीजा व कंपाउंडर और सबलगढ़ थाने की महिला उप निरीक्षका और प्रधान आरक्षक भी शामिल हैं।

जौरा की व्यास गली निवासी कोचिंग संचालक की पत्नी सहित परिवार के आठ सदस्य सहित 12, चिकित्सक के परिजन सहित कैलारस में 11 पॉजीटिव आए हैं। तीन रामपुरकलां, सब इंसपेक्टर, प्रधान आरक्षक सहित तीन सबलगढ़ में, पुराना चुंगीनाका रोड पर दो, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चार पॉजीटिव हैं। इसके अलावा सिग्नल बस्ती, काशीबाबा कॉलोनी, वार्ड 11 मुरैना, न्यू आमपुरा, सिद्ध नगर, परशुराम कॉलोनी, लोहिया बाजार, भरोषी धर्मशाला दत्तपुरा के दो, वार्ड 34, बाल्मीक गली दुर्गा पुरा कॉलोनी, वार्ड 21, विवेकानंद कॉलोनी, गणेश पुरा, नैनागढ़ रोड पर एक ही परिवार के चार सहित आधा दर्जन, जे के टायर बानमोर, महादेव नाका, वार्ड 11, छोटी बजरिया, विवेकानंद कॉलोनी, पंचायती धर्मशाला के पास, गणेशपुरा में तीन, पटी गली दत्तपुरा, जौरा खुर्द, जौरी रोड, पोरसा तीन, तुलसी नगर, सिंधी कॉलोनी, बजरंग नगर, वीना स्कूल के पीछे जौरी में दो, उत्तमपुरा का एक व्यक्ति पॉजीटिव आया है।

अंचल में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित
अभी तक शहर के लोग ही कोरोना संक्रमित निकल रहे थे लेकिन अब अंचल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को आई सूची में एक दर्जन जौरा, आधा दर्जन से अधिक कैलारस, रामपुरकला, सबलगढ़, अंबाह व पोरसा के भी मरीज पाए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो