कहां कितने मिले अनुपस्थित
जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि पोरसा विकासखंड में 3 हजार 767 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 552 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 215 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। अम्बाह में 6 हजार 454 परीक्षार्थियों में से 5 हजार 984 उपस्थित रहे, जबकि 470 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मुरैना में 11 हजार 280 परीक्षार्थियों में से 10 हजार 613 उपस्थित हुये, जबकि 667 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जौरा में 4 हजार 68 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 770 उपस्थित रहे, जबकि 298 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कैलारस में 3 हजार 242 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 84 उपस्थित हुये, जबकि 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहा?ग? में 749 परीक्षार्थियों में से 699 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सबलग? में 3 हजार 553 परीक्षार्थियों में 3 हजार 258 उपस्थित रहे और 295 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि पोरसा विकासखंड में 3 हजार 767 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 552 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 215 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। अम्बाह में 6 हजार 454 परीक्षार्थियों में से 5 हजार 984 उपस्थित रहे, जबकि 470 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मुरैना में 11 हजार 280 परीक्षार्थियों में से 10 हजार 613 उपस्थित हुये, जबकि 667 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जौरा में 4 हजार 68 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 770 उपस्थित रहे, जबकि 298 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कैलारस में 3 हजार 242 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 84 उपस्थित हुये, जबकि 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहा?ग? में 749 परीक्षार्थियों में से 699 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सबलग? में 3 हजार 553 परीक्षार्थियों में 3 हजार 258 उपस्थित रहे और 295 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।