scriptCar-Jeep will have to pay 30 rupees, Morena-Ambah vehicles will have t | कार-जीप को 30 रुपए, मुरैना-अंबाह के वाहनों को देना होगा 330 रुपए मासिक टोल टैक्स | Patrika News

कार-जीप को 30 रुपए, मुरैना-अंबाह के वाहनों को देना होगा 330 रुपए मासिक टोल टैक्स

locationमोरेनाPublished: Aug 08, 2023 09:36:30 pm

Submitted by:

Sumit Dubey

ब्रेकिंग: रतीरामपुरा पर टोल शुरू, अंबाह-पोरसा जाएं तो वाहन में फास्टैग लगाकर ले जाएं
-एनएचएआई ने मंगलवार से प्रभावी की टोल टैक्स की दरें, पहले ही दिन हुए झगड़े

,
कार-जीप को 30 रुपए, मुरैना-अंबाह के वाहनों को देना होगा 330 रुपए मासिक टोल टैक्स,कार-जीप को 30 रुपए, मुरैना-अंबाह के वाहनों को देना होगा 330 रुपए मासिक टोल टैक्स
मुरैना/अंबाह। सबलगढ़-पोरसा रोड (एनएच-552) पर मंगलवार से टोल प्लाजा पर वाहनों से टैक्स वसूली शुरू हो गई। रतीरामपुरा पर बने 10 लेन टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरें जारी कर दीं। जिसके अनुसार हल्के वाहन जैसे कार-जीप चालकों को एक चक्कर के 30 रुपए और 24 घंटे में वापसी (लौटा-बाट) 40 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा। कुल मिलाकर अगर आप अंबाह-पोरसा जाएं तो वाहन में फास्टैग लगाकर जरूर ले जाएं अन्यथा आपको दोगुना टोल चुकाना होगा। हालांकि 20 किमी के दायरे में आने वाले वाहनों के लिए रियायत के तौर पर 330 रुपए का मासिक पास बनवाकर टोल से गुजरने की सुविधा भी दी गई है। इसलिए इस दायरे में अंबाह व मुरैना के वाहन चालक ही आएंगे क्योंकि रतीरामपुर से अंबाह की दूरी 13 किमी और मुरैना की दूरी 17 किमी है।
एनएच-552 पर मुरैना-पोरसा के बीच रोज 2500 से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। एनएचएआई ने सबलगढ़ से पोरसा तक स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित कर यहां चौड़ी सड़क का निर्माण कराया था। जिसकी लागत निकालने के लिए एनएचएआई ने दिमनी क्षेत्र में रतीरामपुरा पर सांई ट्रेडिंग कंपनी बांसी, सिद्धानगर यूपी को टोल टैक्स संचालन के लिए अनुबंध किया है। मंगलवार सुबह 8 बजे से टोल प्लाजा पर वाहनों से शुल्क वसूली शुरू हो गई। सुबह के वक्त टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को रोककर जब उनसे टोल टैक्स मांगा गया तो वाहन चालक चौक गए क्योंकि कल तक वह बिना शुल्क चुकाए ही इस रोड से गुजर रहे थे।
-8 लेन से गुजरेंगे बाहरी वाहन, 2 लेन लोकल वाहनों के लिए रिजर्व:
10 लेन टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए एनएचएआई ने 8 लेन बाहरी वाहनों के लिए खोली हैं और 2 लेन लोकल वाहनों के लिए रिजर्व रखी हैं ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।
-कर्मचारियों को भी देना होगा टोल टैक्स:
विदित हो कि अंबाह कस्बे के विभिन्न शासकीय विभागों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी पिछले कई साल से मुख्यालय पर नहीं रुक रहे हैं। शाम 5 बजे से पहले ही दफ्तर छोड़ देते हैं। अब ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को भी टोल चुकाना होगा। मंगलवार को अंबाह-पोरसा के अस्पताल, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी जब इस टोल से गुजरे तो उनका टोल पर तैनात कर्मचारियों से झगड़ा भी हुआ। हालांकि टोल कर्मचारियों ने बाद में मामला सुलझा लिया।
-अंबाह रोड से रोज निकलती हैं 300 ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रक, 800 से अधिक कार
मुरैना-पोरसा-भिंड हाईवे जिसे एनएच-552 भी कहा जाता है, इससे रोज 300 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रक, 800 से अधिक हल्के वाहन कार-जीप, बैन आदि गुजरती हैं। कुल मिलाकर रोज यहां से 2500 से अधिक वाहन गुजरते हैं।
-टोल प्लाजा पर वाहनों के लिए यह दरें की निर्धारित:
1. कार, जीप, वैन/हल्के मोटर वाहन: एक चक्कर के 30 रुपए तथा 24 घंटे में वापसी 40 रुपए शुल्क। 930 रुपए में पूरे महीने का शुल्क तय किया गया है।
2. हल्के वाणिज्यिक/मालवाहक वाहन व मिनी बस: इन वाहनों के लिए 45 रुपए शुल्क एनएचएआई ने निर्धारित किया है। वहीं 24 घंटे में वापसी का शुल्क 70 रुपए और प्रतिमाह 1505 रुपए निर्धारित है।
3. बस/ट्रक: 95 रुपए एकल यात्रा व 140 रुपए 24 घंटे में वापसी की रसीद कटेगी। वहीं एक महीने में 50 यात्रा के लिए 3155 रुपए का शुल्क चुकाना होगा।
4. तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन: इसमें 12 चक्का से लेकर 16 और 20 चक्का तक के ट्रक शामिल है। इनके लिए एकल शुल्क 105 रुपए और 24 घंटे में वापसी के लिए 155 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं मासिक शुल्क 3440 निर्धारित है।
5. भारी मशीनरी/अर्थ मूविंग उपस्कर: इन वाहनों के लिए एक शुल्क 150 रुपए, 24 घंटे में यात्रा वापसी शुल्क 225 रुपए और मासिक शुल्क 4 हजार 945 रुपए निर्धारित है।
6. बड़े आकार के वाहन: 180 रुपए एकल यात्रा शुल्क तथा 24 घंटे में वापसी के लिए लोगों को 270 रुपए शुल्क चुकाना होगा। वहीं मासिक शुल्क 6020 निर्धारित किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.