फरियादी दीवान सिह पुत्र परिमाल सिंह कुशवाह ने अपने चाचा आदिराम कुशवाह के साथ जौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 30 साल के दीवानसिंह का कहना कि 16 जुलाई को रात करीब 10 बजे सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह एवं मानवेन्द सिंह सिकरवार के साथ अन्य दो लोग आए. चुनावी रंजिश पर मेरे छोटे भाई दरोगा कुशवाह को जबरदस्ती स्कोर्पियो में बिठा कर ले गये. उसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों नेताओं पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया है. इस संबंध में विधायक अजब सिंह कुशवाह व मानवेन्द सिंह सिकरवार से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि ये लोग चुनावी दबाव बनाने के लिये दरोगा को अभी तक किसी स्थान पर कैद कर रखे हुए हैं। दीवान सिह की माता सम्पतिया कुशवाह जनपद सदस्य का चुनाव जीती हैं. शिकायत के अनुसार विधायक अजब सिंह कुशवाह एवं मानवेन्द सिंह सिकरवार माता संपतिया पर अध्यक्ष पद के लिये दबाव बनाने के लिए छोटे भाई दरोगा कुशवाह का अपहरण किया गया है.
इस संबंध में मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि मुद्रावजा के दीवान सिंह कुशवाह ने रिपोर्ट की है कि उसके भाई दरोगा कुशवाह को सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह, मानवेन्द्र सिंह सिकरवार व दो अन्य अपहरण कर ले गए हैं। फरियादी की मां जनपद सदस्य का चुनाव जीतीं हैं, दबाव बनाने के लिए दरोगा को ले गए हैं। उसको जल्द ही मुक्त करा लिया जाएगा।