२२ नकलची और एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा
- हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा में ३१४५७ परीक्षार्थी उपस्थित हुए

मुरैना. हाईस्कूल बोर्ड में सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा शनिवार को संपन्न हुई। इसमें जिले भर में २२ परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए और मिरघान परीक्षा केन्द्र से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। परीक्षा में ३३२४७ परीक्षार्थी दर्ज थे। इनमें से ३१४५७ उपस्थित हुए और १७९० अनुपस्थित हुए।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर पैनल बनाए गए हैं, उनके द्वारा सख्ती बरती जा रही है उसके बाद भी नकल के प्रकरण सामने आ रहे हैं। हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र परीक्षा में अंबाह में तीन, पोरसा में दो, मुरैना में १६ और सबलगढ़ विकासखंड में एक नकल प्रकरण बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती से चेकिंग न होने का नतीजा है कि नकल प्रकरण सामने आ रहे हैं। अगर केन्द्र के बाहर ही सख्ती से चेकिंग कर ली जाए तो यह स्थिति सामने नहीं आए।
विकासखंडबार परीक्षार्थियों की स्थिति
विखं दर्ज उप. अनु.
अंबाह ८५९९ ५५५२ ३४७
पोरसा ४३४७ ४१०४ २४३
मुरैना १२५६५ ११७७० ७९५
जौरा ३१७१ ३२५० १२१
कैलारस ३५४२ ३३८२ १६०
पहाडग़ढ़ ५५० ५१८ ३३
सबलगढ़ ३९७२ २८८१ ९१
अब पाइए अपने शहर ( Morena News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज