मोरेनाPublished: Mar 18, 2023 03:49:03 pm
Subodh Tripathi
राजस्थान-मध्यप्रदेश के बार्डर पर मुरैना जिले के समीप चंबल नदी में एक बड़ा हादसा हो गया है, शिवपुरी जिले के करीब 17 लोग करौली स्थित माता कैलादेवी के दर्शन करने के लिए पैदल नदी पार करते हुए जा रहे थे, तभी अचानक कुछ लोग बहने लगे, करीब 7 लोग नदी में ही फंस गए.
मुरैना. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से करौली माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का एक जत्था पानी में बहने से बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि करीब 17 लोग पैदल नदी पार कर जा रहे थे, तभी अचानक 7 लोग पानी में डूब गए, घटना की जानकारी लगते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया, बताया जा रहा है कि अभी तक नदी से 3लोगों के शव मिले हैं, अन्य लोगों को तलाशने का काम जारी है।