scriptchild was stopped from exam in Rathi school due to non-payment of fees | फीस नहीं भर पाने के कारण निजी स्कूल ने बच्चे को नहीं देने दी परीक्षा | Patrika News

फीस नहीं भर पाने के कारण निजी स्कूल ने बच्चे को नहीं देने दी परीक्षा

locationमोरेनाPublished: Oct 12, 2022 10:10:08 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को परीक्षा देने से रोका..रोते हुए घर पहुंचा बच्चा परिजन को बताया..

morena_news.jpg

मुरैना. मुरैना जिले में निजी स्कूल में फीस के नाम पर बच्चे को परीक्षा से बाहर निकालने का एक और मामला सामने आया है। इस मामल में अब बच्चे के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित बाल कल्याण समिति को शिकायत की है। बाल कल्याण समिति ने बच्चों के हित का मामला होने पर गंभीरता से लिया है और पांच लोगों की समिति बनाई है। इनके द्वारा जांच कर रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को सौंपी जाएगी, उसके बाद आगामी कार्रवाई के लिए समिति द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा जाएगा। मामला मुरैना के गणेशपुरा स्थित राठी पब्लिक स्कूल का है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.