scriptकांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग | Congress's working district president and supporters opened fire | Patrika News

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

locationमोरेनाPublished: Oct 19, 2021 09:44:53 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– उसैद रोड पर फायङ्क्षरग के चलते आधा घंटे तक लगा रहा जाम, रहवासियों ने घरों में घुसकर बचाई जान- पुलिस ने किया क्रॉस मामला दर्ज

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग


मुरैना. अंबाह के उसैद रोड पर चार बीघा जमीन पर मालिकाना हक को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर व उनके समर्थकों की दूसरे गुट से आमने सामने फायरिंग हो गई। खबर है कि जबरदस्त फायरिंग के चलते आधा घंटे तक उसैदघाट रोड दोनों तरफ वाहनों के पहिया थम गए और रहवासी डर के मारे अपनी जान बचाकर घरों में छिप गए। चर्चा है कि दोनों तरफ से करीब आधा सैकड़ा फायर हुए हैं। फायरिंग थमने के बाद भी काफी देर तक दोनों तरफ के वाहन खड़े रहे। आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब वाहन आगे पीछे रवाना हुए।
अंबाह पुलिस ने फरियादी गौतम उर्फ खल्ली त्यागी (६४) पुत्र श्रीराम त्यागी निवासी वार्ड क्रमांक 05 अम्बाह की रिपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर, विजय परमार निवासी लेन रोड अंबाह, राम सिंह तोमर निवासी जल का नगरा, राजू पटेल निवासी भुमिया रोड अंबाह, मोनू तोमर निवासी कृष्णा कॉलोनी अंबाह, कृष्णकांत उर्फ के के त्यागी निवासी एडवोकेट कॉलोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरियादी ने मय अवधेश सिंह तोमर उर्फ टिल्लू पुत्र चिम्मनसिह तोमर निवासी एमएलडी कोलोनी अम्बाह के उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि मंगलवार के करीबन 11 से 11:30 के बीच की बात होगी कि उसैद घाट रोड चुंगी नाके पर मेरी चार विश्वा जमीन है जो स्वयं मेरे नाम से है मैंने अपनी जमीन पर कुछ दिन पहले मकान निर्माण के लिये खंडे, ईंट डाल रखे थे मै सुबह 11 बजे अपने घर पर था तभी दौड़ा दौडा मेरा लडक़ा मनीष त्यागी आया और बोला कि पापा मधुराज तोमर व उसके साथी अपनी जमीन पर से खण्डे व ईंटे ट्रॉली में भरकर ले जा रहे है और उनके पास बंदूके भी है। तब मैंने अवधेश तोमर उर्फ टिल्लू तथा सुभाष तोमर को बुलाया और जमीन पर पहुंचे तो देखा कि आरोपी मधुराज सिंह, विजय परमार, मोनू तोमर, राजू, पटेल मौके पर बंदूकों के साथ खड़े थे और मजदूरों से खण्डे तथा ईंटें ट्रॉली मे भरवा रहे थे मैने मधुराज से बोला कि ये खण्डे मेरी जमीन पर पड़े है तुम क्यों हटवा रहे हो इसी बात पर से मधुराज व उसके साथी मुझसे गालियां देने लगे मैने मना किया तो आरोपी मधुराज, विजय परमार, मोनू तोमर अपनी लायसेन्सी बन्दूक से फायर करने लगे जिससे हमारा जीवन संकट में पड़ गया। डर के मारे हम हमारी जमीन के सामने बने लला तोमर के घर मे चले गये तभी उनके अन्य साथी रामसिह तोमर निवासी जल का नगरा व कृष्णकान्त त्यागी उर्फ केके भी आ गये और अपनी लायसेन्सी बन्दूकों से फायर करने लगे और चिल्ला चिल्लाकर बोले कि अगर यहां दोबारा आये तो तुम लोगों को जान से खत्म कर देंगे। वहीं अंबाह पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मधुराज सिंह (४५) पुत्र भंवरसिह तोमर निवासी सदर बाजार अम्बाह की रिपोर्ट पर से आरोपी गौतम उर्फ खल्ली त्यागी, अवधेश उर्फ टिल्लू तोमर निवासी एमएलडी कॉलोनी, मनीष त्यागी वार्ड पांच, सुभाष तोमर निवासी वार्ड दो अंबाह, महादेव तोमर, लला तोमर निवासी चुंगी नाका रोड अंबाह, लला तोमर, प्रभु तोमर निवासी वार्ड दो अंबाह के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी मधुराज सिंह ने रिपोर्ट की है कि मंगलवार को सुबह करीबन 11 बजे की बात होगी मेरे द्वारा खरीदी गई जमीन जोकि चुंगी नाका रोड़ पर स्थित है जिसे मैने केके त्यागी के पिता आदि से जरिये विक्रय अनुबंध पत्र क्रय की थी उक्त भूमि पर खल्ली त्यागी उर्फ गौतम त्यागी व उसके साथी अवधेश उर्फ टिल्लू, मनीष त्यागी, सुभाष सिह, महादेव सिह, लला तोमर, प्रभू सिंह ने कब्जा करने के लिये उक्त भूमि की पांच फुट जमीन पर ईंटे डाल दी हैं। मैने खल्ली उर्फ गौतम से कहा कि यह भूमि मेरी है व मैने यह जमीन को खरीद लिया है आप अपने खण्डे पत्थर यहां से हटा लो इसी बात पर खल्ली उर्फ गौतम त्यागी व उसके साथी गालियां देने लगे मना किया तो महादेव सिंह तथा लला तोमर मुझसे धक्का मुक्की करने लगे। इतने में अवधेश उर्फ टिल्लू, सुभाष व खल्ली त्यागी अपनी अपनी लायसेन्सी बन्दूकें लेकर आये और हवाई फायर करने लगे जिससे हमारा जीवन संकटमय हो गया बाद में मैं व के के त्यागी भागकर अपनी जमीन के बगल मे बने मकान के पीछे जाकर छिप गये तभी और अन्य दो व्यक्ति जिनका नाम मनीष त्यागी और प्रभू सिंह तोमर भी अपनी लायसेन्सी बन्दूकें लेकर आये और हवाई फायर करने लगे और बोले कि अगर आज के बाद यहां दोबारा आये तो तुम्हे जान से मार देंगे।
आधा घंटे विलंब से पहुंची पुलिस……..
पोरसा चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर दो गुटों में जबतरदस्त फायरिंग चल रही थी लेकिन उसके बाद भी पुलिस करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची। फायरिंग की घटना से राहगीर व आसपास के लोग इतने भयभीत हो गए कि पुलिस पहुंचने के बाद भी आगे बढऩे की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो