script

हंगामे के बाद सुधरी कोरोना वार्ड की व्यवस्था, समय पर मिला चाय- नाश्ता

locationमोरेनाPublished: Jun 29, 2020 01:55:05 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

हंगामे के बाद सुधरी कोरोना वार्ड की व्यवस्था, समय पर मिला चाय- नाश्ता

murena_hangama.png

मुरैना। कोरोना वार्ड में अव्यवस्थाओं पर हंगामे के बाद सोमवार को व्यवस्थाओं में सुधार दिखा। 10 बजे के बाद तक मिलने वाली चाय सुबह 8 बजे से मिल गई और नाश्ता दो घंटे पहले 10:15 बजे उपलब्ध करवा दिया गया। पानी की बोतल भी पर्याप्त मात्रा में पहुंचाई गईं, हालांकि समाजसेवी राजीव शर्मा ने रविवार की रात को भी पानी की बोतल व नाश्ते का सामान पहुंचा दिया था। पत्रिका ने इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया था।

दरअसल रविवार को मुरैना जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों ने रविवार को दोपहर 12 बजे नाश्ता आने और गुणवत्ता खराब होने को लेकर हंगामा कर दिया। वार्ड के बाहर गैलरी में निकल आए मरीजों ने सीएमएचओ मुर्दाबाद के नारे लगाए और आरोप लगाया कि उनके साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। मरीजों का कहना है साफ-सफाई भी नहीं है और पानी भी पर्याप्त नहीं दिया जा रहा है। सुबह दिए जाने वाले काढ़े को लेकर भी मरीजों की शिकायत थी। सीएमएचओ मौके पर पहुंचे तो मरीजों ने उनके सामने भी नारेबाजी की और कहा कि कलेक्टर को मौके पर बुलाओ। बाद में समझाकर अंदर किया गया। नाश्ते के कुछ समय बाद ही भोजन भी भिजवाया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7upxye

ट्रेंडिंग वीडियो