scriptCorona Update : जिले में हालात बेकाबू, एक दिन में सामने आए 115 नए पॉजिटिव | coronavirus latest update 8 july morena district | Patrika News

Corona Update : जिले में हालात बेकाबू, एक दिन में सामने आए 115 नए पॉजिटिव

locationमोरेनाPublished: Jul 09, 2020 04:10:04 am

Submitted by:

Faiz

मुरैना में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 115 नए मामले सामने आए। इसके बाद अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 833 हो गई है। यहां 5 मरीज की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 332 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 496 केस एक्टिव हैं।

Corona Update

Corona Update : जिले में हालात बेकाबू, एक दिन में सामने आए 115 नए पॉजिटिव

मुरैना/ वैसे तो मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के औसत मामलों में कमी आई है। लेकिन, सूबे में कुछ जिले अब भी ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। इन्हीं शहरों में से एक है मुरैना। जिले में आज कोरोना के 115 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद अब जिले में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 833 हो चुकी है। यहां 5 मरीज की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 332 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 496 केस अब भी एक्टिव हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 16036, अब तक 629 ने गवाई जान


नीमच में आज 1 प़ॉजिटिव केस

रात तक प्राप्त रिपोर्ट में 1 पॉजिटिव मरीज़ के सामने आने की पुष्टि हुई है। नोडल ऑफिसर भव्या मित्तल ने बताया कि, जिले में 1 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, रात तक संक्रमितों की संख्या 470 हो गई है। अब तक कुल 435 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, जिले में आज कोरोना से ग्रस्त 1 और मरीज की मौत हुई हैं। इसके बाद जिले में मृतकों कुल संख्या 8 हो गई है। जिले में अब भी 27 केस एक्टिव हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- Breaking News : अब हर रविवार मध्य प्रदेश में रहेगा टोटल लॉकडाउन, नियम नहीं माने तो होगा भारी जुर्माना


आज उज्जैन में 2 पॉजिटिव

उज्जैन जिले में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 871 हो गई है। जबकि, 71 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 780 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 20 केस एक्टिव हैं। इनमें से 90 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो