मोरेनाPublished: Jun 04, 2023 08:03:48 pm
Shailendra Sharma
युवक के पैर को जबड़े में दबाकर नदी में खींच ले जा रहा था मगरमच्छ..बाल-बाल बचा...
मुरैना. मुरैना में एक बार फिर एक युवक मगरमच्छ का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। मगरच्छ ने युवक पर हमला कर उसके पैर को अपने जबड़े में जकड़ लिया था और चंबल नदी में खींच रहा था। हालांकि इससे पहले मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने युवक को मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ा लिया जिससे उसकी जान बच गई। युवक का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाया गया।