scriptCrocodile hiding in the bushes attacked the young man | झाड़ियों में छिपा बैठा था मगरमच्छ, युवक पर किया हमला | Patrika News

झाड़ियों में छिपा बैठा था मगरमच्छ, युवक पर किया हमला

locationमोरेनाPublished: Jun 04, 2023 08:03:48 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

युवक के पैर को जबड़े में दबाकर नदी में खींच ले जा रहा था मगरमच्छ..बाल-बाल बचा...

crocodile.jpg

मुरैना. मुरैना में एक बार फिर एक युवक मगरमच्छ का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। मगरच्छ ने युवक पर हमला कर उसके पैर को अपने जबड़े में जकड़ लिया था और चंबल नदी में खींच रहा था। हालांकि इससे पहले मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने युवक को मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ा लिया जिससे उसकी जान बच गई। युवक का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.