कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, भाई-बहन घायल
- गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर
- मामला पोरसा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा का

मुरैना. पोरसा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में ईधन (सरसों के ठंडल) रखने के ऊपर विवाद हो गया और परिवार के लोगों ने ही कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर भाई- बहन को घायल कर दिया। घटना रविवार की सुबह सात बजे की है। घायल भाई बहन को पोरसा अस्पताल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल भाई- बहन को ग्वालियर रेफर कर दिया।
धर्मपुरा निवासी राजवीर जाटव ने बताया कि घर के पास हमारा ईंधन रखा था। उसको परिवार के ही जीतेन्द्र जाटव, गजेन्द्र जाटव ने उठाकर फेंक दिया। जब मेरा पुत्र सोमेश (१७) और पुत्री अनीता (१८) ने पूछा कि हमारा ईंधन क्यों फेंक दिया। इसी बात पर उनकी मारपीट की और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट आई है।
एमएलसी रिपोर्ट के बाद होगी एफआइआर
घायल भाई बहन की फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। पुलिस को एमएलसी रिपोर्ट का इंतजार है। अस्पताल से रिपोर्ट थाने पहुंचने पर एफआइआर दर्ज की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Morena News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज