श्योपुर विधायक के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया
मोरेनाPublished: Oct 22, 2021 07:07:20 pm
बसपा उतरी सड़कों पर कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा किया, एमएस रोड पर रैली निकाली


एमएस रोड पर रैली निकालते बसपा नेता व कार्यकर्ता।
मुरैना. भारतीय संविधान को जलाने की विवादित धमकी देने वाले श्योपुर विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ बसपा सड़कों पर उतरी। रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए बसपा ने विधायक के खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया। आंदोलन के लिए बसपा नेता व कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से ननि कार्यालय परिसर में एकत्र हुए और रैली निकालकर पुराने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।