मोरेना

पेयजल संकट का निदान पहली प्राथमिकता: ऐंदल सिंह

मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर संभाला प्रभार

मोरेनाJul 15, 2020 / 11:33 pm

महेंद्र राजोरे

पदभार ग्रहण करने से पहले पूजा-अर्चना करते पीएचई मंत्री।

मुरैना. मप्र सरकार में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा है कि चंबल में कई क्षेत्रों में पीने के पानी का संकट है। इसे हल करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। सुमावली सहित पूरे मुरैना जिले को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

मंगलवार को वल्लभ भवन स्थित मंत्रालय में पूजा-अर्चना के साथ पदभार ग्रहण करते हुए कंषाना ने यह बात कही। पीएचई मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को चालू कराया जाएगा और बंद हैंडपंपों की मरम्मत भी कराई जाएगी। पीने के पानी के लिए खेतों पर निजी बोरिंग से ही पीने का पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। कंषाना के पीएचई मंत्री बनने से सुमावली के पेयजल संकट प्रभावित गांवों के अलावा जिले के सबलगढ़, बानमोर आदि क्षेत्रों में भी काम तेजी से होंगे। निर्माणाधीन नल-जल परियोजनाओं को गति मिलेगी, वहीं चंबल वाटर प्रोजेक्ट पर भी प्रगति की उम्मीद है।

Home / Morena / पेयजल संकट का निदान पहली प्राथमिकता: ऐंदल सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.