scriptभानपुर व रहू गांव के बीहड़ में डंप रेत किया नष्ट | Dump sand destroyed in the rugged of Bhanpur and Rahu villages | Patrika News
मोरेना

भानपुर व रहू गांव के बीहड़ में डंप रेत किया नष्ट

– १८०० ट्रॉली रेत नष्ट करने का वन विभाग व पुलिस का दावा

मोरेनाJun 08, 2020 / 10:32 pm

Ashok Sharma

भानपुर व रहू गांव के बीहड़ में डंप रेत किया नष्ट

भानपुर व रहू गांव के बीहड़ में डंप रेत किया नष्ट


मुरैना, सबलगढ़. वन विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को चंबल नदी के राजघाट पुल के पास भानपुर गांव और सबलगढ़ के रहूगांव के बीहड़ में डंप रेत को नष्ट किया गया। भानपुर पर ११०० और रहूगांव में ७०० ट्रॉली रेत नष्ट करने का वन विभाग व पुलिस ने दावा किया है।
राजघाट पुल के पास दूसरे दिन सुबह सात बजे से कार्रवाई शुरू हुई और देर शाम तक चलती रही। यहां पांच जेसीबी मशीन से भानपुर गांव में डंप करीब ११०० ट्रॉली चंबल रेत को नष्ट किया गया। इस दौरान डीएफओ अमित निकम, एएसपी हंसराज सिंह, सीएसपी सुधीर सिंह भदौरिया, सरायछोला, सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, स्टेशन रोड थाना, पुलिस लाइन का फोर्स मौजूद रहा। वहीं सबलगढ़ में एसडीओपी सुजीत भदौरिया के नेतृत्व में रहू गांव के बीहड़ में चंबल नदी का डंप किया गया करीब ७०० ट्रॉली रेत जेसीबी से नष्ट किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी सबलगढ़ शैलेन्द्र गोबिल, पहाडग़ढ़ थाना प्रभारी बी एस गौर, उपनिरीक्षक प्रताप लोधी, वीर सिंह, महावीर शर्मा, अविनाश राठौर व पुलिस फोर्स और वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
चंबल तट पर कार्रवाई, शहर में दौड़ते रहे टै्रक्टर ट्रॉली
वन विभाग की कार्रवाई पर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। लोगों का कहना हैं कि पूरा अमला चंबल नदी पर कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई दो दिन से चल रही है लेकिन एक भी टै्रक्टर ट्रॉली नहीं पकड़ा गया जबकि शहर में दिन भर रेत से भरे टै्रक्टर ट्रॉली दौड़ते नजर आए।
कथन
– चंबल नदी के पास भानपुर गांव में सुबह से पांच जेसीबी चल रही हैं। वहां डंप करीब ११०० ट्रॉली रेत को नष्ट किया गया है।
अमित निकम, डीएफओ, मुरैना

Home / Morena / भानपुर व रहू गांव के बीहड़ में डंप रेत किया नष्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो