scriptबिजली कंपनी ने उतारी 20 अवैध खंभों से लाइन | Electricity company lays down 20 illegal pillars | Patrika News

बिजली कंपनी ने उतारी 20 अवैध खंभों से लाइन

locationमोरेनाPublished: Nov 20, 2017 06:50:48 pm

आठ खंभे भी तोड़े, एक दर्जन पर मामला दर्ज

News, Morena hindi news, Electricity company, Morena, Case registered

खंभा तोड़ते बिजली कर्मचारी।

अंबाह. मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने रविवार को ग्राम चतुरकीगढ़ी से किसरौली व कुथियाना के बीच दो किमी लंबी अवैध विद्युत लाइन को नष्ट किया। 20 खंभों पर लगी इस विद्युत लाइन से एक लाख रुपए का तार व अन्य सामान जब्त किया और आठ खंभे भी तोड़ दिए।
बिजली कंपनी के प्रबंधक अशोक मंगल व सहायक प्रबंधक यूएस मित्तल के नेतृत्व में कंपनी के सेना से रिटायर जवानों का बल व अंबाह थाने का पुलिस बल गांव में पहुंचा। पुलिस और सेना के रिटायर जवान देखकर कोई विरोध करने आगे नहीं आया। इस स्थिति में कंपनी के अधिकारियों ने पूरी लाइन के करीब दो किमी लंबे तार खंभों से उतार लिए। लोग दोबारा तार न खींच लें, इसलिए लाइन के आठ खंभों को भी तोड़ दिया गया। यह समूची कार्रवाई दो घंटे तक चली। प्रबंधक मंगल के अनुसार लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गांव में लोगें ने यह समूची कार्रवाई दो घंटे तक चली। प्रबंधक मंगल के अनुसार लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गांव में लोगें ने चतुरकीगढ़ी से कुथियाना तक खंभे लगाकर अवैध रूप से विद्युल लाइन लगा ली है। इससे लाखों रुपए की बिजली का उपभोग किया जा रहा था, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न हो पाने से कंपनी सीधी कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। कंपनी ने पहले उन लोगों की सूची तैयार की जिनके नाम अवैध लाइन खींचने और उससे बिजली का उपभोग करने वालों की सूची में शामिल थे। सूची में ऐसे 21 नाम आए, लेकिन बाद में पता चला कि असल आरोपी तो 12 ही हैं। इस पर कंपनी ने बिजली चोरी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करवा दिया है। कंपनी के अनुसार इनमें तिलक सिंह गुर्जर, नाहर सिंह, सुरेश सिंह, राजकुमार सिंह, जंडेल सिंह, कोक सिंह, दौलतराम, रामप्रकाश, सुमित सिंह, फूलसिंह, मातादीन व मुकुट सिंह के नाम शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो