scriptशिविर में 1344 लोगों का नेत्र परीक्षण कर बांटी किट, देखें वीडियो | eye camp in morena visit in narendra shing tomar | Patrika News

शिविर में 1344 लोगों का नेत्र परीक्षण कर बांटी किट, देखें वीडियो

locationमोरेनाPublished: Feb 20, 2020 01:09:19 pm

Submitted by:

monu sahu

1090 रोगियों को किया गया दवा का वितरण

eye camp in morena visit in narendra shing tomar

शिविर में 1344 लोगों का नेत्र परीक्षण कर बांटी किट, देखें वीडियो

मुरैना। केंद्रीय कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को मुरैना के जिला अस्पताल पहुंचे। केंद्रीय मंत्री की पहल पर इफको अंधत्व निवारण के तहत इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। तोमर ने इसके लिए इफको से दिसंबर में आयोजित शिविर में आग्रह किया था।
BJP नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने लिया माता-पिता का आशीर्वाद, बोले चुनाव में जीतेगी भाजपा

इसके तहत जिले भर में 19 फरवरी को 1344 लोगों का नेत्र परीक्षण और 1090 रोगियों को दवा वितरण किया गया। साथ ही 89 लोगों के ऑपरेशन भी किए गए। गुरुवार को तोमर ने इन रोगियों से मुलाकात की और उन्हें एक किट प्रदान की। इसमें सावधानी, सुरक्षा के उपायों व जरूरी सामान के साथ दवाएं भी हैं।
पहले पति और अब बच्चे ने छोड़ा साथ, रोते हुए मां बोली अब कौन मागेंगा चॉकलेट के पैसे

इसके बाद तोमर ने पंचायती धर्मशाला में पहुंचकर भी नेत्र रोगियों से मुलाकात की और उनका हालचाल भी पूछा। इस दौरान कलेक्टर प्रियंका दास, सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल भी उनके साथ रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो