फर्जी तरीके से बनाए 65 हजार जॉब कार्ड चिन्हित, 38 हजार निरस्त
मोरेनाPublished: Jul 05, 2023 03:32:30 pm
- जिले में सबसे अधिक जॉब कार्ड जौरा, पहाडगढ़़ विकाखंड में माफिया ने बनवाए


फर्जी तरीके से बनाए 65 हजार जॉब कार्ड चिन्हित, 38 हजार निरस्त
मुरैना. जिले की पंचायतों में जॉब कार्ड के नाम पर बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा पनप रहा है। जिला पंचायत ने जिले में ऐसे करीब 65 हजार जॉब कार्ड चिहिंत किए हैं। उनमें से जिले की 171 पंचायतों के 38457 जॉब कार्ड डिलीट कर दिए हैं। अन्य की जांच उपरांत डिलीट की कार्रवाई की जाएगी।
जिले की पंचायतों में पिछले लंबे समय से फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनवाकर बड़े स्तर पर पैसों का आहरण किया जा रहा है। इसमें पूरे फर्जीवाड़े में माफिया हावी है। पंचायतों में मजदूरों के नाम पर फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनवाए गए और मनरेगा के तहत मशीनों से काम कराए गए। उन जॉब कार्ड के सहारे पंचायत के जिम्मेदार मजदूरों के नाम पर पैसे निकाल कर अपनी जेब में रख रहे हैं। शासन ने आधारवेश पैमेंट अनिवार्य किया तो जिला पंचायत सीइओ डॉ. इच्छित गढ़पाले की जानकारी में जॉबकार्ड के नाम पर हुए फर्जीवाड़े का मामला सामने आया, उन्होंने जांच कराई तो चार से पांच महीने में 60 से 65 हजार के करीब जॉब कार्ड जो फर्जी तरीके से बनाए गए, सामने आए। उनमें से 38457 अभी तक डिलीट किए जा चुके हैं, शेष का आधार कार्ड सहित अन्य कागजों से मिलान किया जा रहा है, उसके बाद उनको भी डिलीट किया जाएगा। जॉब कार्ड का सबसे अधिक फर्जीवाड़ा जौरा व पहाडगढ़़ विकासखंड में सामने आया है। यहां पर एक जो माफिया सक्रिय है, वह आज भी पंचायतों को ठेका पर लेकर फर्जी जॉब कार्ड बनवाने के कार्य में लिप्त है।
कहां कितने जॉब कार्ड हुए डिलीट
विखं पंचायत डिलीट जॉब कार्ड
अंबाह 34 6733
जौरा 62 31566
कैलारस 63 11471
मुरैना 55 10592
पहाडगढ़़ 56 17951
पोरसा 27 12113
सबलगढ़ 64 11194
जिले में बैंक नहीं फिर भी खुलवाए खाते
जॉब कार्ड फर्जीवाड़े में पंचायतों के जिम्मेदारों ने राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाते न खुलवाकर फिनो बैंक में खाते खुलवाए हैं, इस बैंक का मुरैना जिले में कहीं कोई कार्यालय नहीं हैं, यह बैंक सिर्फ कागजों में वह भी पंचायतों के जिम्मेदार तक सिमटी हुई है।
फिनो बैंक के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
पंचायतों में फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाए गए, उनके खाते ज्यादातर फिनो बैंक में खोले गए। जिला पंचायत इस मामले की जांच कर रही है कि बैंक ने खाते खोले तो उनके एटीएम कार्ड खाताधारक को क्यों नहीं दिए और खाता किसने खुलवाया और कौन उसको ऑपरेट कर रहा था, इन विंदुओं पर जांच हो रही है।
ठेका पर रही पंचायत, उनमें बने रिकॉर्डतोड़ फर्जी जॉब कार्ड
जिले का जौरा व पहाडगढ़़ विकासखंड के सिकरवारी क्षेत्र की कुछ पंचायतों को सरपंच पतियों ने ठेका पर लिया, उनमें रिकॉर्डतोड़ फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए। उन सरपंच पतियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इन पंचायतों का अगर तरीके से जांच हो जाए तो करोड़ों के फर्जीवाड़े सामने आ सकते हैं फिर जॉब कार्ड बनाने का मामला हो फिर तालाब, चेक डैम बनाने का, हर जगह बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है।
कथन
- मनरेगा में आधारवेश पैमेंट शुरू हुआ है उसी आधार पर ऐसे जॉब कार्ड सामने आए जो गलत तरीके से बनवा लिए थे। ऐसे जॉब कार्ड 60 से 65 हजार चिन्हिंत किए गए हैं। उनमें से 38457 डिलीट कर दिए हैं। ताकि नए लोग जुड़े, नए लोगों को रोजगार मिले, शासन की राशि का गलत उपयोग नहीं हो। मुरैना में पहले आधारवेश जॉब कार्ड से 22 प्रतिशत पेमेंट होता था लेकिन अब बढकऱ 87 प्रतिशत हो गया है।
डॉ. इच्छित गढ़पाले, सीइओ, जिला पंचायत