scriptFarmer jumps into well with 2-year-old daughter, both die | किसान 2 साल की बेटी के साथ कुए में कूंदा, दोनों की मौत | Patrika News

किसान 2 साल की बेटी के साथ कुए में कूंदा, दोनों की मौत

locationमोरेनाPublished: Jul 05, 2023 10:01:04 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

-जौरा क्षेत्र के परसोटा की घटना, परिजन ने जताया हत्या का संदेह

किसान 2 साल की बेटी के साथ कुए में कूंदा, दोनों की मौत
किसान 2 साल की बेटी के साथ कुए में कूंदा, दोनों की मौत

मुरैना- जौरा क्षेत्र के परसोटा गांव के किसान मातादीन (27) पुत्र कमलेश धाकड़ ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी जहनवी के साथ खुद के खेत पर कुए में छलांग लगा दी। किसान मंगलवार की शाम बेटी को लेकर उसे चाऊमीन खिलाने की कहकर निकला था, लेकिन देर रात घर नहीं लौटा। सुबह हार में गई महिलाओं ने कुए में शव उतराते देखे तब सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाप-बेटी के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।
-बहन का आरोप: भाई ने आत्महत्या नहीं, हत्या की गई है:
मृतक किसान मातादीन धाकड़ की बहन रामविलासी ने अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया। रामविलासी का कहना था कि कुछ लोग मातादीन को शराब पिलाकर उसके रुपए खर्च कराते रहते थे। मंगलवार की शाम भी मातादीन ने मुझे फोन करे बताया था कि मैं कुछ लोगों के साथ हूं। ऐसे में वह आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है।
वर्जन:
पीएम के बाद सामने आएगी मौत की वजह
मातादीन ने कुए में कूदकर खुदकुशी की है या नहीं, यह बात पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।
ऋतु कैबरे, एसडीओपी जौरा
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.