
मुरैना. खाद वितरण की व्यवस्था का सुदृढ़ करने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। किसानों का दर्द है कि अति वर्षा से खरीफ की फसल बर्बाद हो चुकी है और अब पर्याप्त खाद न मिलने से रबी की फसल के लाले पड़ गए हैं, ऐसी स्थिति में कैसे गुजारा होगा। वहीं डीएमओ के गोदाम पर खाद के लिए टोकन बांट रहे राजस्व निरीक्षक भारती को अचानक गुस्सा आ गया और उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर किसानों को धक्का देना शुरू कर दिया। केन्द्र पर बनाया गया वीडियो पूरे घटनाक्रम का गवाह है।
शहर के सभी वितरण केन्द्रों के टोकन किसानों को डीएमओ गोदाम से वितरित किए जाते हैं। पिछले दो सप्ताह से रोजाना सैकड़ों किसान डीएमओ गोदाम पर पहुंचते हैं, उनको टोकन तो सुबह सात बजे ही वितरित कर दिए जाते हैं परंतु खाद कार्यालयीन समय साढ़े दस बजे के बाद मिलता है। प्रशासन अभी तक ऐसी व्यवस्था नहीं बना सका कि टोकन के तुरंत बाद ही किसानों को खाद मिल सके। सोमवार को करीब डेढ़ हजार किसान आया था, उनमें से करीब 1100 को टोकन दिया गया, उनमें से भी किसी को दो दिन बाद तो किसी को छह दिन बाद का टोकन दिया गया। किसानों का कहना था कि सरसों की बोनी तो अभी हो रही है, छह दिन तक इंतजार करेंगे तो बोनी लेट हो जाएगी। खाद वितरण को लेकर आए दिन जिले भर कहीं न कहीं हंगामा, चक्काजाम की स्थिति बन रही है लेकिन प्रशासन ऐसी व्यवस्था नहीं बना सका कि किसानों का पूरा दिन खराब न हो और जिस दिन आए उसी दिन खाद मिल जाए। वही किसानों को ऐसे टोकन दिए जा रहे हैं, जिन खाद के नाम किसान ने अभी तक सुने ही नहीं हैं। ऐसा लगता है कि किसानों को सिर्फ टोकन इसलिए थमा दिए जाते हैं जिससे वह हंगामा न करें और टोकन लेकर शांत रहें।
Published on:
16 Oct 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
