script

पिता बोला आ रहा हूं, और मिली मौत की सूचना

locationमोरेनाPublished: Jan 18, 2021 12:18:50 am

Submitted by:

rishi jaiswal

नींम के पेड़ से लटका मिला फायनेंस कर्मचारी का शव
– सुबह घर से निकला था दो टै्रक्टर मालिकों से किश्त वसूलने

पिता बोला आ रहा हूं, और मिली मौत की सूचना

पिता बोला आ रहा हूं, और मिली मौत की सूचना

मुरैना. माता बसैया थाना क्षेत्र में खेड़ा गांव से कुछ दूरी पर नहर के पास नींम के पेड़ से फायनेंस कर्मचारी का शव लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले का विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार ब्रजेश (52) पुत्र सियाराम शर्मा निवासी डोंगरपुर हाल रामनगर नई बस्ती मुरैना टीवीएस व महिन्द्रा फायनेंस कंपनी में सर्वेयर का काम करता है। शनिवार सुबह मुरैना अपने घर से दो टै्रक्टरों की बकाया किश्त वसूलने की कहकर निकला था। शाम साढ़े चार बजे लडक़े ने फोन लगाया कि पापा जल्दी आ जाओ भैंस का दूध निकालना हैं तब उन्होंने कहा कि अभी आ रहा हूं। जब नहीं आए तो लडक़े ने साढ़े पांच बजे फिर से फोन लगाया तो मोबाइल बंद पाया गया। साढ़े छह बजे माता बसैया थाना पुलिस ने लडक़े के मोबाइल पर फोन किया तब पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ससुराल में बीयर पीकर युवक बीमार
मुरैना. स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के गंजरामपुर गांव स्थित अपनी ससुराल आया युवक बीयर पीकर बीमार पड़ गया। उसको १०८ एम्बूलेंस स्टाफ अविनाश राजपूत, धर्मवीर यादव ने जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। राजू (२५) पुत्र मिश्रीलाल जाटव निवासी राजा की तोमर सबलगढ़ अपनी ससुराल गंजराम पुर गया था। ससुराल में उसके सम्मान में पार्टी का आयोजन किया गया। वहां बीयर के साथ कुछ खाने में बनाया गया। राजू जाटव बीयर पीकर बीमार पड़ गया। चूंकि अभी हाल में ही जहरीली शराब पीने से २४ लोग जान गंवा चुके हैं इसलिए राजू का स्वास्थ्य खराब होते ही ससुरालीजन डर गए और तुरंत उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. योगेश तिवारी ने बताया कि राजू जाटव बीयर ने बीयर पी और कुछ खाया भी है। जिससे इसको परेशानी हो गई और ठंड लगने लगी। अब वह खतरे से बाहर है, स्थिति सामान्य हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो