थाना प्रभारी उनि अविनाश सिंह राठौर ने बताया कि कन्ट्रोलरुम से सूचना प्राप्त हुई कि देवगढ थाना तरफ से एक सफेद रंग की लग्जरी कार आ रही है जिसमें कुछ लोग बैठे हुऐ है जिसमे एक व्यक्ति के पास हथियार है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु उनि. आर. एन शर्मा को मय फोर्स रवाना किया जिनके व्दारा चिन्नोनी नहर पुलिया सी.सी रोड पर चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान गाड़ी आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोका गया ।
किसी और को चाहने लगी लड़की तो युवक ने दे दी जान, बचपन से करता था प्यार
पुलिस के मुताबिक कार को पकड़ने के बाद जब कार सवार युवकों की तलाशी ली गई तो उनमें से एक व्यक्ति लाइसेंसी 315 बोर की रायफल मय पांच जिन्दा राउंड के लिये मिला उक्त व्यक्ति की तलासी ली गई तो लाइसेंसी एक 32 बोर की रिवाल्वर मय पांच जिन्दा राउन्ड के शर्ट के नीचे टगी मिली। मध्यप्रदेश में त्रस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने से व जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा शस्त्र लेकर घूमने पर प्रतिबंध होने के उपरांत शस्त्र लिये मिलने से धारा 188 का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की है।