scriptFour feet of water filled in Morena, the highway jammed | मुरैना में भरा चार फुट पानी, किया हाइवे जाम | Patrika News

मुरैना में भरा चार फुट पानी, किया हाइवे जाम

locationमोरेनाPublished: Oct 09, 2022 09:55:05 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

- जेसीबी पहुंचने के बाद खोला गया जाम
- गणेश नगर वार्ड दो की बस्ती में भरा चार फुट पानी

मुरैना में भरा चार फुट पानी, किया हाइवे जाम
मुरैना में भरा चार फुट पानी, किया हाइवे जाम

मुरैना. नगर निगम के वार्ड क्रमांक दो गणेश नगर में भारी बारिश के चलते बस्ती में चार फुट तक पानी भर गया। स्थिति यह है कि २४ घंटे से बच्चे, महिला व बुजर्ग घरों में ही कैद हैं। जल भराव की समस्या को लेकर रहवासियों ने पॉलीटैक्निक कॉलेज के पास नेशनल हाइवे क्रमांक ५५२ जाम कर दिया। सवा घंटे बाद पानी निकालने जेसीबी पहुंची तब जाम खुल सका।
यहां बता दें कि आठ अक्टूबर की शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से शहर की हर बस्ती में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। यहां तक कि सीवर लाइन को लेकर नगर निगम की पोल खुल गई। घटिया स्तर से डाली गई सीवर के चलते लोगों के घरों के लिए पानी वापस हुए और घर भर गए। आफीसर के आवासों में भी पानी भर गया। इसी तरह पॉलीटैक्निक कॉलेज के बगल से स्थित गणेश नगर की बस्ती में करीब चार फुट तक पानी भर गया। लोग घरों में कैद हो गए। आक्रोशित लोगों ने सुबह साढ़े आठ बजे नेशनल हाइवे जाम कर दिया। जेसीबी मशीन व नगर निगम का अमला पानी निकालने पहुंचा तब पौने दस बजे जमा खुल सका।
इसलिए भरा बस्ती में बारिश का पानी
रहवासियों ने बताया कि पॉलीटैक्निक कॉलेज की बाउंड्री फूटी है, उसका पूरा पानी बस्ती में आ गया। वहीं अंबाह रोड पर बनाए गए नाले का निकास ठेकेदार द्वारा बस्ती की तरफ कर दिया इसलिए अंबाह रोड बारिश का पानी इस नाले के सहारे बस्ती में पहुंच गया और बस्ती में बाढ़ जैसे हालात हो गए।
कार, ट्रॉली व बाइक डूबी
बस्ती में पानी भरने से यहां सडक़ किनारे $खड़ी कार, ट्रॉली के आधे हिस्से तक पानी पहुंच गया। वहीं लोगों ने बाइक के सहारे बस्ती से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन साइलेंसर में पानी भरने से मोटरसाइकिल भी बंद हो गईं। उनको किसी तरह खींचकर दुकान तक ले जाया गया।
इन बस्तियों में भी भरा पानी
भारी बारिश के चलते शहर की अधिकांश बस्तियों में पानी भर गया। जौरा रोड पर पलिया कॉलोनी, सोलंकी पेट्रोल पंप के पीछे कुशवाह कॉलोनी, कमिश्नर कॉलोनी, सिद्ध नगर, केशव कॉलोनी, गोपाल पुरा, आमपुरा, विवेकानंद कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड के सामने मुख्य सडक़, माधौपुरा, राठौर कॉलोनी, महावीर पुरा, शिक्षा नगर की जिला पंचायत रोड, जीवाजी गंज, फाटक बाहर काशीपुरा नई बस्ती, रामनगर, उत्तमपुरा, तुस्सीपुरा, सुभाष नगर, मवासीपुरा सहित अधिकांश बस्तियों में बारिश का भारी पानी भर गया। वहीं कुशवाह कॉलोनी में तो कई लोगों को अपने मकान छोडक़र अन्य जगह जाना पड़ा। अधिकांश बस्तियों में मकानों में पानी भरने की शिकायत आ चुकी है।
यह कहते हैं रहवासी
- पॉलीटैक्निक कॉलेज की बाउंड्री फूटी होने व अंबाह रोड के नाले का निकास बस्ती की तरफ होने से बारिश का पानी भर गया। स्थिति यह है कि यहां रखी कार, ट्रॉली तक डूब रही हैं।
सतीश तोमर, रहवासी
- २४ घंटे हो गए गणेश नगर बस्ती में पानी भरने से लोग घरों में कैद हैं। बच्चे, महिला व बुजुर्ग को ज्यादा परेशानी हो रही है। पूर्व में हल्की बारिश मेें भी परेशानी आती रही है लेकिन इस बार तो हालात ज्यादा खराब हो गए।
अर्जुन डंडोतिया, रहवासी
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.