१२ किमी तक चार घंटे रहा जाम, फंसे रहे सैकड़ों वाहन
- न पानी न छाया, तड़पते रहे यात्री
- दूर दूर तक दिखाई नहीं दी पुलिस, इसलिए परेशान रहे लोग
मोरेना
Published: April 23, 2022 09:09:21 pm
मुरैना. निरार माता को जाने वाले सैकड़ों वाहन चार घंटे तक जाम में फंसे रहे। १२ किमी के लंबे जाम के चलते दर्शनार्थियों की हालत बेहद खराब हो गई। जाम ऐसी जगह लगा जहां न छाया और न पानी। बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं को बेहद परेशानी हुई। बुजुर्ग रामस्वरूप ने कहा कि हम ३० साल से लगातार निरार माता मेला में आ रहे हैं, ऐसा जाम पहले कभी नहीं देखा। पगारा डेम से लेकर मोठिया पुरा की घाटी तक एक भी जल स्रोत और न प्याऊ कुछ भी नहीं था। तेज धूप में सिर छिपाने के लिए कोई पेड़ भी नहीं था। विडंवना इस बात की है कि निरार माता मंदिर से पगारा डेम तक पुलिस का एक सिपाही भी नहीं था। जाम में फंसे लोगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार की तब कहीं पुलिस पहुंची और दोपहर १२ बजे जाम कुछ देर के लिए खुल गया और जो वाहन चार घंटे से फंसे थे, वह निकल सके। मंदिर के महंत मातादीन भगत ने बताया कि बैशाख कृष्ण पक्ष में पंचमी से सप्तमी तक तीन दिन का निरार माता मंदिर पर मेला लगता है। इसमें अपार भीड़ उमड़ती है। मेला तो तीन दिन का ही रहता है लेकिन चतुर्थी से ही लोगों का आना जाना शुरू हो जाता है और नवमीं तक मंदिर पर भीड़ रहती है। इस दौरान बड़ी संख्या में नेजा चढ़ाए जाते हैं।
प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार मेला
निरार मेला को लेकर प्रशासनिक उपेक्षा किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है। इस मेला का समय तय था तो प्रशासन ने यहां कोई व्यवस्था क्यों नहीं कीं। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर व उसके आसपास पुलिस फोर्स भी नहीं रहता। शनिवार को यहां देखने को मिला। अगर पुलिस होती तो चार घंटे जाम में सैकड़ों वाहन और हजारों लोग फंसे रहते।
कुल्फी से बुझाई प्यास तो किसी ने जौरा से मंगाया पानी
निरार माता के रास्ते में लगे जाम में फंसे लोग प्यास से तड़पते दिखे। यहां कुछ लोगों ने कुल्फी खाकर प्यास कम की। कुल्फी वाले मोटरसाइकिल से निरार मेले में जा रहे थे चूंकि वह निकल नहीं सके तो उन्होंने वहीं अपनी दुकानदारी शुरू कर दी और घंटों बिकने वाली कुल्फी कुछ ही देर में समाप्त हो गई। वहीं कुछ लोगों ने जौरा में अपने रिश्तेदार व परिचितों को फोन करके पानी की बोतल व केन मंगवाई, तब कहीं उनके प्राण बच सके। अगर पानी की कमी से केजुअल्टी होते होते बची।

१२ किमी तक चार घंटे रहा जाम, फंसे रहे सैकड़ों वाहन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
