scriptकरह आश्रम पर भंडारे में चार लाख लोगों ने पाई प्रसादी | Four lakh people found Prasad in Bhandara at Karah Ashram | Patrika News

करह आश्रम पर भंडारे में चार लाख लोगों ने पाई प्रसादी

locationमोरेनाPublished: Mar 06, 2021 07:36:58 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– 80 गांव के 16000 लोग थे व्यवस्था में- खीर, सब्जी, मालपूआ, खीर परोसने की बीस बीस गांव के लोगों को दी थी जिम्मेदारी

करह आश्रम पर भंडारे में चार लाख लोगों ने पाई प्रसादी

करह आश्रम पर भंडारे में चार लाख लोगों ने पाई प्रसादी,करह आश्रम पर भंडारे में चार लाख लोगों ने पाई प्रसादी,करह आश्रम पर भंडारे में चार लाख लोगों ने पाई प्रसादी

मुरैना. करह आश्रम पर पिछले एक सप्ताह से पटिया वाले बाबा की वर्षी के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी सिय पिय मिलन समारोह मेले का आयोजन चल रहा था। उसका शनिवार को समापन किया गया। समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां पूरे सात दिन तक सुबह से शाम तक धार्मिक आयोजन चलते रहे। समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें चार लाख लोगों ने प्रसादी ग्रहण करने का अनुमान लगाया गया है। रसोई स्टाफ के अनुसार तीन लाख का भंडारा तो पहले से ही तय था लेकिन भीड़ बढ़ता देख भंडारा और बढ़ा दिया गया इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की है।
भंडारे की व्यवस्था में ८० गांव के लोग लगाए गए। जिसमें खीर, सब्जी, मालपूआ और बूंदी परोसने के लिए अलग अलग बीस बीस गांव के लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी। एक गांव से करीब २०० लोग का अनुमान है इस लिहाज से १६००० लोग व्यवस्था में सहभागी बने। इस बार भंडारा थोड़ा विलंब से शुरू हो सका। पहली पंगत साधू, संत, ब्राम्हण की दोपहर एक बजे शुरू हो सकी। उसके बाद प्रसाद पाने वालों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। व्यवस्था को देखने कलेक्टर बी काॢतकेयन और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे भी पहुंचे और उन्होंने हास्पीटल की छत से भंडारे की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने देखा कि जहां भंडारा चल रहा था, वही गर्म सब्जी, खीर की ट्रॉली खड़ी थीं, व्यवस्थापकों से कहा कि इस बार अगर नहीं बन सके तो अगली बार जरूर ध्यान दें कि ये गर्म सब्जी व खीर की ट्रॉलियों को पंगत से थोड़ा दूर लगाएं क्योंकि कहीं इनमें से गर्म खीर व सब्जी फैल गई तो परेशानी हो जाएगी। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से अगली बार से ट्रॉली दूर लगाई जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो