scriptरामप्रसाद बिस्मिल की शहादत को किया शहर ने याद, होंगे विभिन्न कार्यक्रम | freedom fighter ram prasad bismil death anniversary observe today | Patrika News

रामप्रसाद बिस्मिल की शहादत को किया शहर ने याद, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

locationमोरेनाPublished: Dec 19, 2015 01:10:00 pm

Submitted by:

Shyamendra Parihar

अमर शहीद पं. रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर 19 दिसंबर को मुरैना में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है


मुरैना। अमर शहीद पं. रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर 19 दिसंबर को मुरैना में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की श्रंखला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। इसी के साथ पं. रामप्रसाद बिस्मिल स्मारक समिति के तत्वावधान में मिनी मैराथन भी होगी।

इससे पूर्व मुरैना महापौर अशोक अर्गल, सुमावली विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ,पूर्व कैबिनेट मंत्री मुंशीलाल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह सिकरवार ,उपसभापति नगर निगम केशव सिंह तोमर ने रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इसके अतिरिक्त टोल टैक्स बैरियर से बिस्मिल स्मारक तक मिनी मैराथन होगी, जिसमें सुमावली विधायक बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे। शाम को बिस्मिल चौराहा पर ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

सम्मेलन में टूंडला के राम राहुल, शाजापुर के दिनेश देसी घी, शिकोहाबाद के अशोक अनुरागी, भिंड के अशफाक भारती, ग्वालियर के अनिल बेधड़क, आगरा की चेतना शर्मा तथा ग्वालियर की राना जेबा काव्यपाठ करेंगी। इसी कार्यक्रम में मिनी मैराथन व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो