जुआरियों ने पकड़कर आरक्षक को पीटा
घटना पोरसा के कुकथरी गांव की है जहां कॉन्सटेबल पुष्पेन्द्र सिंह तोमर सिविल ड्रेस में एक घर में घुसा था। तभी वहां मौजूद जुआरियों ने घेरकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान किसी ने आरक्षक की पिटाई का वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में महिला भी आरक्षक को पीटते हुए नजर आ रही है। जिन लोगों ने आरक्षक की पिटाई की है, उनकी पहचान कुकथरी गांव के जीतू उर्फ जितेन्द्र फौजी, रवीश उर्फ सपाती, सूरज शर्मा और धम्पा उर्फ शिवम शर्मा के तौर पर हुई है जिनके खिलाफ पोरसा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
दोस्त की मां पर डोली नीयत, नहाते वक्त वीडियो बनाया और फिर करने लगा रेप
वीडियो से अलग पुलिस की कहानी
आरक्षक की पिटाई के मामले में पुलिस का कहना है कि निरीक्षक धर्मेन्द्र मालवीय, आरक्षक रविन्द्र बरैया, गजेन्द्र लोधी, राहुल पटेल, सोनू यादव, गोविंद यादव, पुष्पेन्द्र तोमर सहित पुलिस बल कुकथरी गांव में जुआरियों को पकड़ने गया था। गांव में सभी लोग अलग अलग होकर जुआरियों की तलाश कर रहे थे तभी सिविल ड्रेस पहने आरक्षक पुष्पेन्द्र यादव को पकड़कर कुछ लोग एक घर के अंदर ले गए और मारपीट की। वहीं दूसरी तरफ वीडियो में कुछ और ही कहानी नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि जुआरी आरक्षक को पीटते हुए घर से बाहर ला रहे हैं और वीडियो में दूसरा कोई पुलिसकर्मी भी नजर नहीं आ रहा है।
देखें वीडियो- बंकर में नमकीन खाकर गुजारा कर रहा है यूक्रेन में फंसा दमोह का छात्र