मुरैना. शहर के वृंदावन गार्डन में 7 व 8 अक्टूबर गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में रविवार को स्ट्रीट रोकर्स द्वारा वृंदावन गार्डन में डांडिया आयोजन की निशुल्क ग्रांड मेगा प्रैक्टिस कराई गई। कार्यक्रम में आरटीओ अर्चना परिहार एवं व्यवसायिक एवं औद्योगिक सहकारी बैंक की उपाध्यक्ष उमा अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुई। इसी क्रम में कार्यक्रम के सभी स्पॉन्सर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं मेगा प्रैक्टिस के कार्यक्रम का आगाज छोटे छोटे बच्चों ने डांडिया की परफोर्मेंस करते हुए किया। उसके पश्चात सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रैक्टिस को फाइनल प्रैक्टिस के रूप में प्रस्तुत किया। गरबा, डांडिया, चौकड़ी, ढाकला सभी प्रतिभागियों ने सभी रूपों में अपनी परफोर्मेंस प्रस्तुत की। इसी अवसर पर प्रैक्टिस में हिस्सा ले रही करीब 100 प्रतिभागियों को डांडिया नाइट के कोरियोग्राफर द्वारा 1 माह से निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी ये प्रैक्टिस 6 अक्टूबर तक निरंतर रहेगी। कार्यक्रम के उपरांत लकी ड्रॉ भी रखा गया जिसमें प्रथम प्राइज में इशू खान को ट्रॉली बैग, दूसरे प्राइज में 18 लीटर वाटर कैम्पर पूनम बंसल को, थर्ड प्राइज में रेनू वाथम को मिक्सर जूसर लकी ड्रॉ के रूप में दिया गया। मेगा प्रैक्टिस कि हिस्सा रही 150 प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा परफॉर्मेंस के आधार पर 35 प्रतिभागियों को गिफ्ट्स देकर उत्साहवर्धन किया गया। इवेंट्स के संचालक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 4 रविवार को डांडिया की निशुल्क मेगा प्रैक्टिस करवाई गई थी जिसमे बच्चों से लेकर बड़ी बालिकाएं, महिलाए सभी ने खूब मेहनत की जिसको मुख्य कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा। डांडिया में कई कलाकार भी देंगे अपनी लाइव परफॉरमेंस स्ट्रीट रॉकर्स इवेंट से राजकुमार यादव ने बताया कि 7 और 8 अक्टूबर में डांडिया नाइट के कार्यक्रम में सबसे ज्यादा माता की आरती को सबसे भव्य रूप देने की कोशिश की जा रही है। कुछ परफेक्ट प्रतिभागी माता की आरती प्रस्तुत करेंगे। तारक मेहता के उल्टा चस्मा के फेमस कलाकार डॉ हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी ने मुंबई से सभी को अनुरोध किया की ज्यादा से ज्यादा गरबा के कार्यक्रम का हिस्सा बने। स्ट्रीट रॉकर्स टीम ने बताया कि हमने अभी 3 बड़ी प्राइज भी जिसमें लैपटॉप, एंड्रॉयड टीवी, मोबाइल रखा गया है जिसको लकी ड्रॉ द्वारा कार्यक्रम में 7 और 8 अक्टूबर को खोला जाएगा। कार्यक्रम को संचालन के लिए एफएम आरजे कबीर को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है साथ ही पंजाब से फेमस सिंगर सतवंत बादशाद भी अपनी लाइव परफॉरमेंस प्रस्तुत करेंगे। लाइव डीजे जॉकी केवी एवं वी शिरीमोनी अपनी परकसिनिस्ट की लाइव परफॉरमेंस देंगे। एवं कई सारे कलाकार भी डांडिया नाइट में अपनी लाइव परफॉरमेंस देंगे। मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि ये गरबा महोत्सव का कार्यक्रम को भव्य रूप से किया जाएगा। स्ट्रीट रॉकर्स टीम से हिमांशु श्रीवास्तव, गौरव, भानु, मिलन, गिर्राज, देवेंद्र, देवेश, मनीष, गुलफाम, गजेंद्र, संदीप, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।