दादी ने गला दबाकर नवजात बच्ची की निर्मम हत्या
- पुलिस ने दादी, मां व पिता को लिया हिरासत में

मुरैना. जिला अस्पताल में बेहद शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई है। पांच दिन की दुधमुंही बच्ची को उसकी दादी ने उसकी मां से यह कहकर ले लिया कि ला इसको मुझे दे, कितनी गंदी हो रही है, इसकी सफाई कर दूं और मुंह व गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने दादी के खिलाफ हत्या व माता पिता को हत्या में साथ देने का आरोपी बनाया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। घटना बुधवार की है।
जानकारी के अनुसार अंजू पत्नी शैलेन्द्र रावत निवासी बाबड़ी का पुरा थाना टेंटरा को डिलीवरी के लिए ३० अक्टूबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन अंजू ने बालिका को जन्म दिया। बालिका अस्वस्थ थी इसलिए उसको एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। पांचवे दिन बुधवार को मां का दूध पिलाने के लिए बच्ची को दिया। एसएनसीयू में भर्ती नवजात बच्चों केा दूध पिलाने के लिए फीडिंग रूम बनाया है। उसमें से मां बच्ची को लेकर नीचे निकल गई और जब काफी देर तक लौटकर नहीं आई तो चिकित्सक ने उसको फोन किया। तब पिता ने कहा कि अब बच्ची को लाकर क्या करेंगे, वह तो मर गई। ड्यूटी डॉक्टर ने कहा कि उसको हमारे पास लेकर आओ। जब बच्ची को लेकर वापस आए तो बच्ची डैड थी। उसके नाक से खून निकल रहा था और गले में रगडऩे के निशान थे। चिकित्सक ने तुरंत पुलिस को सूचना की। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात बच्ची की मां, पिता व दादी को हिरासत में लिया। पुलिस ने ड्यूटी चिकित्सक व नर्सों के बयान लिए गए। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में भी गला व मुंह दबाकर हत्या करना आया है। इसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने नवजात बच्ची की दादी रूपाली रावत, मां अंजू व पिता शैलेन्द्र रावत के खिलाफ भादंसं की धारा ३०२, १२० बी, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है।
दादी ने कहा, ला मुुझे दे कितनी गंदी हो रही है, साफ कर दूं
कथन
- पांच दिन की नवजात बच्ची का पहले मुंह दबाया गया, फिर गला दबाकर हत्या की गई है।
डॉ. राकेश शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ, एसएनसीयू
- नवजात बच्ची की गला दबाकर दादी ने हत्या की है और मां व पिता ने सहयोग किया है। इसलिए तीनों को आरोपी बनाया गया है।
अजय चानना, टी आई, सिटी कोतवाली
अब पाइए अपने शहर ( Morena News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज