scriptGwalior winner in divisional women's kabaddi, Morena runner-up | संभागीय महिला कबड्डी में ग्वालियर विजेता, मुरैना उप विजेता | Patrika News

संभागीय महिला कबड्डी में ग्वालियर विजेता, मुरैना उप विजेता

locationमोरेनाPublished: Oct 17, 2023 10:16:10 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

- छह जिलों की टीमों के बीच मुकाबले के बाद हुआ फाइनल

संभागीय महिला कबड्डी में ग्वालियर विजेता, मुरैना उप विजेता
संभागीय महिला कबड्डी में ग्वालियर विजेता, मुरैना उप विजेता
मुरैना. संभागीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग की मुरैना में कराई गई। इसके आयोजन की जिम्मेदारी शासकीय कन्या लीड कॉलेज मुरैना को दी गई। पहले छह जिलों की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। उसके बाद फाइनल मुकाबला मुरैना और ग्वालियर की टीम के बीच हुआ। जिसमें ग्वालियर विजेता व मुरैना उप विजेता रही। समापन समारोह में खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन स्थित हॉल में किया गया। प्रतियोगिता में सबसे पहले दतिया व भिंड की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भिंड विजयी रही। गुना व शिवपुरी टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें गुना विजयी, दतिया भिंड के बीच हुए मुकाबला हुआ। भिंड व मुरैना के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुरैना विजयी रही। सेमी फाइनल गुना और ग्वालियर, मुरैना भिंड के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला मुरैना व ग्वालियर के बीच रहा, जिसमें ग्वालियर विजेता व मुरैना उप विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। डॉ. हरेन्द्र सिकरवार आयोजन सचिव व क्रीडा अधिकारी शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनायक सिंह तोमर ने किया। प्रतियोगिता में सहयोग खेल विभाग के श्याम सिकरवार, नरेन्द्र सिकरवार का रहा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.